logo

टीम इंडिया के मैच का वेन्यू बदला गया, धमकी मिलने के बाद बड़ा फैसला

Team India's match venue changed, big decision after receiving threat

 
Team India's match venue changed, big decision after receiving threat
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टी20 सीरीज जीतने के बाद अब उसे शुक्रवार से वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे के बाद अगले महीने भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश दौरे से पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बड़ा बदलाव हुआ है. तीसरे वनडे का वेन्यू ही बदल दिया गया है.


भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच ढाका में खेला जाना था लेकिन अब ये मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा. भारतीय टीम को 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. तीसरा वनडे 10 दिसंबर को ढाका में होना था लेकिन बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी ने उसी दिन विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है और उसी दिन एक रैली भी आयोजित होनी है. विरोध प्रदर्शन की धमकियों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर मैच का वेन्यू ही बदल दिया है.

पहले तीनों वनडे ढाका में ही होने थे
बता दें बांग्लादेश-भारत के बीच वनडे सीरीज के तीनों ही मैच ढाका में होने थे लेकिन अब आखिरी मुकाबला चटगांव में होगा. इसके अलावा इस मैदान पर एक टेस्ट मैच भी आयोजित होगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट ढाका में आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन.