logo

टीम इंडिया ने ली हैट्रिक, 3 रन पर गिरे 6 विकेट, तेज गेंदबाजों ने पलटा मैच

Team India took hat-trick, 6 wickets fell for 3 runs, fast bowlers turned the match

 
Team India took hat-trick, 6 wickets fell for 3 runs, fast bowlers turned the match
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

न्यूजीलैंड की कहानी नेपियर में भी नहीं बदली. भारतीय गेंदबाजों ने यहां भी कीवी टीम को ऑलआउट कर दिया. और, ऐसा करते हुए हैट्रिक भी ली. ये हैट्रिक किसी एक गेंदबाज की नहीं बल्कि टीम की रही. इस हैट्रिक के चलते न्यूजीलैंड जो एक वक्त मजबूत स्थिति में दिख रहा था. डेथ ओवर्स में पहुंचकर असहाय सा हो गया. उसकी इस हालत के जिम्मेदार भारत के दो तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपना असली दम न्यूजीलैंड की पारी के डेथ ओवर्स में ही दिखाया.


न्यूजीलैंड के लिए 17वें ओवर की तीसरी गेंद तक सब ठीक चल रहा था. इस वक्त तक उम्मीद की जा रही थी कि टीम 180 प्लस जा सकती है. लेकिन, 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बनाने वाली कीवी टीम के साथ अगले पल कुछ ऐसा हुआ कि वो बिना पूरे 20 ओवर खेले ही ऑल आउट हो गए. न्यूजीलैंड के अगले 7 विकेट सिर्फ 14 रन पर गिर गए.

न्यूजीलैंड रनों से अर्श से गिरी धड़ाम
नेपियर में न्यूजीलैंड की टीम को रनों के अर्श से फर्श पर गिराने में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने कमाल का एक्ट प्ले किया. शुरुआत अर्शदीप ने की. उन्होंने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले अर्धशतक जड़कर खेल रहे डेवन कॉनवे को आउट किया. उसके बाद 17.1 ओवर में सिराज ने नीशाम को चलता किया. फिर इसी ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज ने सैंटनर को भी आउट किया. कीवी टीम ने सिर्फ 3 रन के अंतराल पर ये तीनों विकेट खो दिए.

टीम इंडिया ने ली ‘हैट्रिक’
लेकिन, इससे भी बड़ा झटका अभी बाकी था. और, ये अगले यानी 19वें ओवर में लगा जब भारतीय टीम की हैट्रिक पूरी हुई. न्यजीलैंड की पारी का 19वां ओवर अर्शदीप डालने आए. उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों पर मिचेल और सोढ़ी को आउट किया. वो हैट्रिक पर थे. लेकिन उनकी जगह टीम इंडिया की हैट्रिक हो गई क्योंकि एडम मिल्न रन आउट हो गए. मतलब अब कीवी टीम के 6 विकेट सिर्फ 3 रन पर गिर चुके थे.