logo

‘टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क, हिजबुल मुजाहिद्दीन कनेक्शन…’ संदिग्धों ने बताया- क्या था ‘आकाओं’ का टारगेट

‘Terror-Gangster Network, Hizbul Mujahideen Connection…’ Suspects told – what was the target of the ‘bosses’

 
‘टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क, हिजबुल मुजाहिद्दीन कनेक्शन…’ संदिग्धों ने बताया- क्या था ‘आकाओं’ का टारगेट
WhatsApp Group Join Now

दिल्ली से पकड़े गए दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नौशाद पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के भी सम्पर्क में था. दोनों संदिग्ध पाकिस्तान में बैठे अपने चार हैंडलर के संपर्क में थे. दोनों हिंदुस्तान में टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को खड़ा करने की फिराक में लगे थे.


दोनों पाकिस्तान में हरकत उल अंसार के नजीर भट्ट, नासिर खान, नजीर खान और हिजबुल मुजाहिद्दीन के नदीम के सम्पर्क में थे. इसके अलावा ये संदिग्ध गैंगस्टर सुनील राठी, नीरज बवाना, इरफान उर्फ छेनू, हाशिम बाबा, इबले हसन और इमरान पहलवान गैंग के सम्पर्क में भी थे. टेररिस्ट-गैंग्स्टर नेटवर्क को हिंदुस्तान में खड़ा करने की जिम्मेदारी नौशाद को मिली थी.