logo

सरकार भी नहीं बच पाएगी…देना होगा 500 करोड़ का जुर्माना, डेटा प्रोटेक्शन बिल की 5 बड़ी बातें

The government will also not be able to escape… will have to pay a fine of 500 crores, 5 big things about the Data Protection Bill

 
The government will also not be able to escape… will have to pay a fine of 500 crores, 5 big things about the Data Protection Bill

Mhara Hariyana News:

डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल का मसौदा तैयार हो गया है. इस बिल की कई खास बातें हैं जो डेटा सुरक्षा को लेकर यूजर की चिंताओं को दूर करती हैं. सबसे खास बात ये है कि पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल (Personal Data Protection Bill) में सरकार को भी जवाबदेह बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, डेटा के साथ अगर कोई छेड़छाड़ होती है, गोपनीयता भंग होती है, तो सरकार को भी यूजर को जवाब देना होगा. इस आधार पर डेटा प्रोटेक्शन बिल को और भी अधिक मजबूती दिए जाने की कोशिश है.


आम लोगों को इस बिल का लंबे दिनों से इंतजार है. यह बिल विवादों में रहा है और विपक्ष ने सरकार को इस मसले पर बारंबार घेरा है. यही वजह है सरकार ने एक बार इसके बिल को वापस लिया है और दोबारा इसे लोगों की प्रतिक्रिया के लिए सामने लाया है. तो आइए इस बिल की कुछ खास बातों के बारे में जान लेते हैं.