राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले से पूछताछ में हुआ खुलासा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंदौर में मिले धमकी भरे पत्र में जिस शख्स का नाम लिखा हुआ है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Updated: Nov 19, 2022, 09:07 IST

Mhara Hariyana News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंदौर में मिले धमकी भरे पत्र में जिस शख्स का नाम लिखा हुआ है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इंदौर के आईजी हरि नारायण चारी ने जानकारी दी है कि पत्र में ज्ञान सिंह नाम के एक व्यक्ति का नाम लिखा है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शख्स ने अब तक बताया है कि किसी से उसका विवाद हुआ था, इसलिए उसे फंसाने के उद्देश्य से उसका नाम इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल शख्स से पुलिस की पूछताछ जारी है.