logo

सालासर बालाजी के दर्शन को आए थे हरियाणा के युवक, सीकर में भीषण सड़क हादसा

ओवरटेक करते ट्रोले से भिड़ी कार, 5 दोस्तों की मौत 
 
 
d
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana Newz, Sikar, सीकर। सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पांचों के शव को फतेहपुर हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद आज परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। कार में सवार सभी लोग् हरियाणा के फतेहाबाद जिले के थे। वे राजस्थान स्थित सालासर धाम मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। रास्ते में ओवरटेक करते समय यह हादसा हो गया। उनकी कार सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई। 

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले पांचों दोस्त अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए आए थे। रात 11 बजे फतेहपुर इलाके में फतेहपुर-सालासर सड़क मार्ग पर उनकी कार की ट्रोले से टक्कर हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

दरअसल, हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार ने बिकमसरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से आ रहा ट्रोला नहीं दिखा। तेज रफ्तार में कार सामने से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

इनकी हुई मौत

अजय कुमार  निवासी बाडरी पालसर जिला फतेहबाद हरियाणा
अमित पुत्र इश्ववर सिंह निवासी भुथनकलां जिला फतेहाबाद हरियाणा
संदीप पुत्र शमशेर सिंह भुथनकलां
मोहनलाल निवासी भुथनकलां जिला फतेहाबाद हरियाणा
प्रदीप भुथनकलां जिला फतेहाबाद हरियाणा।