logo

इस बाल्टी की AD ने मचाया धमाल, साउथ की एक्टिंग भी कुछ नहीं इसके सामने

'South's films also fail ahead of it'… Bangladeshi Bucket Ad did the rounds
 
इस बाल्टी की AD ने मचाया धमाल, साउथ की एक्टिंग भी कुछ नहीं इसके सामने
WhatsApp Group Join Now

Bangladeshi Bucket Ad: सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. विज्ञापन एक बाल्टी (Bucket Ad) का है, लेकिन उसकी मजबूती दिखाने के लिए निर्माताओं ने ऐसे-ऐसे सीन फिल्माए हैं कि पूछिए ही मत. इस वीडियो को देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है. इसे एक IPS अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘यकीन मानें, ये बांगलादेशी बाल्टी का विज्ञापन है.’


वीडियो के शुरुआत में सूट-बूट में हीरो लाल रंग की बाल्टी लिए खड़ा नजर आता है. वहीं, सामने से गुंडों से भरी गाड़ियां तेज रफ्तार में हीरो की ओर आती हुई नजर आती हैं. गुंडे भी अपने-अपने हाथों में बाल्टी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद जो एक्शन होता भैया. हीरो गुंडों की गाड़ी पर बाल्टी से ऐसे प्रहार करता है कि गाड़ी कई फीट हवा में उछल जाती है. इसके बाद तो हीरो बाल्टी से ही गुंडों पर कहर बरपाना शुरू कर देता है. वीडियो में आगे क्या होता है, वो आप खुद देख लीजिए. यूजर्स चुटकी लेते हुए कह रहे हैं- ‘इस विज्ञापन को देखने के बाद सारे परमाणु शक्ति वाले देश कांप गए होंगे.’

आज की बड़ी खबरें
यहां देखें, बांग्लादेशी बाल्टी के विज्ञापन का वीडियो

लोटपोट कर देने वाले इस ऐड वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘यकीन मानें, ये बांग्लादेशी बाल्टी का विज्ञापन है.’ 48 सेकंड की ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. कुछ ही घंटे पहले शेयर हुई इस क्लिप पर लोग जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं. बाल्टी का ये विज्ञापन इतना गुदगुदाने वाला है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ये Extremely नहीं भिषोण शोख्त है.’ वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, ‘अच्छा हुआ सीमेंट का विज्ञापन नहीं बना, न जाने क्या-क्या दिखाते.’ एक अन्य यूजर का कहना है, ‘साउथ सिनेमा वाले तो ऐसे ही बदनाम हैं. असली खतरनाक एक्शनबाजी तो ये करते हैं.’ कुल मिलाकर इस वीडियो ने नेटिजन्स को लोटपोट होने के लिए मजबूर कर दिया है.