logo

WhatsApp और Facebook में दो बड़े इस्तीफे, इंडिया हेड और डायरेक्टर ने छोड़ी कंपनी

Two big resignations in WhatsApp and Facebook, India head and director left the company

 
Two big resignations in WhatsApp and Facebook, India head and director left the company
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल ने भी कंपनी छोड़ दी है. बोस को किसी भी देश के लिए पहली बार व्हाट्सऐप का हेड बनाया गया था. उन्हें यह पद साल 2018 में दिया गया था. उन्हें भारत में मैसेजिंग ऐप की पहुंच बढ़ाने और व्हाट्सऐप पेमेंट्स का कारोबार संभालने का काम दिया गया था. इससे पहले बोस पेमेंट्स कंपनी Ezetap के को-फाउंडर थे. इस साल की शुरुआत में रेजर पे ने Ezetap को खरीद लिया था.


इस खबर की पुष्टि करते हुए, मेटा इंडिया ने कहा कि यह घटना हाल ही में आईं खबरों से किसी भी तरह जुड़ी नहीं है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में ऐलान किया था कि कंपनी 11,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी के वर्कफोर्स का 13 फीसदी हिस्सा घट जाएगा.

व्हाट्सऐप में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को अब मेटा ने पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि ठुकराल को कंपनी के सभी तीन प्लेटफॉर्म- व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के पब्लिक पॉलिसी को हेड करने के लिए नियुक्त किया गया है.

जहां ठुकराल को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, वहीं यह बात अभी साफ नहीं है कि बोस की जगह कौन लेगा. व्हाट्सऐप के हेड Will Cathcart ने कहा कि वे भारत में व्हाट्सऐप के पहले हेड के तौर पर अभिजीत बोस को उनके बड़े योगदान के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके उद्यमी कौशल से टीम को नई सेवाओं को डिलीवर करने में मदद मिलेगी, जिससे करोड़ों लोग और कारोबारों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि भारत के लिए व्हाट्सऐप कहीं ज्यादा कर सकता है और वे भारत के डिजिटल बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं.

इस महीने की शुरुआत में, मेटा इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट अजीत मोहन ने कंपनी छोड़ दी थी. मोहन ने प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप के एशिया प्रशांत क्षेत्र में कारोबार के प्रमुख के तौर पर ज्वॉइन किया था.