logo

बछड़े से टकराई वंदे भारत, मालिक पर लगेगी ‘धारा 154’, अब तक घटी ऐसी 5 घटनाएं

Vande Bharat collided with a calf, 'Section 154' will be imposed on the owner, 5 such incidents have happened so far

 
Vande Bharat collided with a calf, 'Section 154' will be imposed on the owner, 5 such incidents have happened so far
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हुई है. तमिलनाडु के अरक्कोणम में एक बछड़ा तेज रफ्तार वंदे भारत की चपेट में आ गया, जिसके बाद ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि बछड़े की इस घटना में मौत हो गई. जिस समय ये हादसा हुआ, उसम वक्त ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. इस दुर्घटना से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन‘ को हरी झंडी दिखाई थी.


घाट खंड में घुमावों और मोड़ों के मद्देनजर अधिकारियों ने इसकी औसत गति 75 से 77 किमी प्रति घंटा निर्धारित की थी, जो अब तक शुरू की गई 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की गति के मुकाबले सबसे कम है. दुर्घटना का शिकार होने के बाद ट्रेन को कुछ मिनटों तक रोके रखना पड़ा ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि इसको कितना नुकसान पहुंचा है. कुछ समय रुकने के बाद ट्रेन वापस अपने गंतव्य चेन्नई के लिए रवाना हो गई. बता दें कि अक्टूबर के बाद से वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी ये 5वीं घटना है.

बछड़े के मालिक की तलाश में जुटा रेलवे
साउथ रेलवे के चेन्नई डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी एलुमलाई ने कहा कि रेलवे बछड़े के मालिक का पता लगाने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, बछड़े को खुला छोड़ने और पटरियों पर घूमने देने के आरोप में भारी जुर्माना लगाने पर भी विचार कर रहा है ताकि बाकी लोग इससे सबक ले सकें. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के जानवरों से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त होने के एवज में यह कदम उठाया जा रहा है.

बछड़े से टकराई वंदे भारत, मालिक पर लगेगी ‘धारा 154’, अब तक घटी ऐसी 5 घटनाएं
अक्टूबर के बाद से वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी ये 5वीं घटना है. रेलवे अब बछड़े के मालिक का पता लगाने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, भारी जुर्माना लगाने पर भी विचार कर रहा है ताकि बाकी लोग इससे सबक ले सकें.
बछड़े से टकराई वंदे भारत, मालिक पर लगेगी 'धारा 154', अब तक घटी ऐसी 5 घटनाएंवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराया बछड़ा, मालिक पर लगेगा भारी जुर्माना.
Image Credit Source: PTI (File)
TV9 Bharatvarsh
TV9 Bharatvarsh | Edited By: गरिमा तिवारी

Updated on: Nov 18, 2022 | 2:21 PM

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हुई है. तमिलनाडु के अरक्कोणम में एक बछड़ा तेज रफ्तार वंदे भारत की चपेट में आ गया, जिसके बाद ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि बछड़े की इस घटना में मौत हो गई. जिस समय ये हादसा हुआ, उसम वक्त ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी. इस दुर्घटना से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारत की पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन‘ को हरी झंडी दिखाई थी.


घाट खंड में घुमावों और मोड़ों के मद्देनजर अधिकारियों ने इसकी औसत गति 75 से 77 किमी प्रति घंटा निर्धारित की थी, जो अब तक शुरू की गई 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की गति के मुकाबले सबसे कम है. दुर्घटना का शिकार होने के बाद ट्रेन को कुछ मिनटों तक रोके रखना पड़ा ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि इसको कितना नुकसान पहुंचा है. कुछ समय रुकने के बाद ट्रेन वापस अपने गंतव्य चेन्नई के लिए रवाना हो गई. बता दें कि अक्टूबर के बाद से वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी ये 5वीं घटना है.

बछड़े के मालिक की तलाश में जुटा रेलवे
साउथ रेलवे के चेन्नई डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी एलुमलाई ने कहा कि रेलवे बछड़े के मालिक का पता लगाने और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, बछड़े को खुला छोड़ने और पटरियों पर घूमने देने के आरोप में भारी जुर्माना लगाने पर भी विचार कर रहा है ताकि बाकी लोग इससे सबक ले सकें. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के जानवरों से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त होने के एवज में यह कदम उठाया जा रहा है.