logo

धोनी ने जिसकी नहीं की कद्र वही बना हीरो, आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिलाई जीत

Whoever Dhoni did not appreciate, he became the hero, got the last ball hit for a six

 
Whoever Dhoni did not appreciate, he became the hero, got the last ball hit for a six
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

चेतन शर्मा की गेंद पर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का आखिरी गेंद पर लगाया छक्का क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में आज भी जिंदा है. कुछ ऐसा ही काम भारत के युवा खिलाड़ी राजवर्धन हेंगरगेकर ने देश के 50 ओवरों के घरेलू टर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में किया है. उनके इस कारनामे की बदौलत महाराष्ट्र ने रोमांचक मुकाबले में बंगाल को तीन विकेट से हरा दिया. बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 279 रन बनाए. महाराष्ट्र ने आखिरी गेंद पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.


दरअसल, महाराष्ट्र को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी और राजवर्धन ने इस गेंद पर छक्का मार दिया और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. वह नौ रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पिछले साल यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीता था और राजवर्धन इसी टीम का हिस्सा थे. इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईपीएल-2022 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था लेकिन एक भी मैच नहीं खिलाया था.

काजी ने जमाया शतक
280 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और केदार जाधव ने अच्छी साझेदारी की और टीम का स्कोर 81 रनों तक पहुंचा दिया. यहां गायकवाड़ आउट हो गए. उन्होंने 42 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. केदार जाधव रिटायर हर्ट हो गए. उन्होंने 42 रन बनाए. टीम पर संकंट आ रहा था और ऐसे में अजीम काजी ने विकेट पर अपने पैर जमाए और 106 रनों की पारी खेली. 275 के कुल स्कोर पर वह आउट हो गए.

काजी ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना किया और सात चौके और चार छक्के मारे. उनका विकेट 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. यहां महाराष्ट्र पर संकट था लेकिन राजवर्धन के एक शॉट ने उसे इससे उबार लिया.