logo

WhatsApp पर भी फेसबुक और ट्विटर की तरह कर सकेंगे पोल, इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

You will be able to do polls on WhatsApp like Facebook and Twitter, these steps have to be followed

 
You will be able to do polls on WhatsApp like Facebook and Twitter, these steps have to be followed
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

WhatsApp ने अपने पोल वाले फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर लॉन्च कर दिया है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस नए Feature की मदद से आप कुछ आसान स्टेप्स में WhatsApp Poll शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपके दोस्त या कॉन्टैक्ट वोट कर सकेंगे. व्हाट्सऐप ने ट्वीट किया कि पोल आ चुके हैं. अब ग्रुप चैटमें फैसले लेना आसान और ज्यादा मजेदार बन गया है.


व्हाट्सऐप पोल क्या है?
जैसा नाम से पता चलता है, पोल फीचर के जरिए आप व्हाट्सऐप पर पोल शुरू कर सकते हैं. इसे इंडीविजुअल और ग्रुप चैट्स दोनों पर किया जा सकेगा. यूजर्स पोल में अधिकतम 12 ऑप्शन डाल सकते हैं. यूजर इसमें एक से ज्यादा ऑप्शन को चुन सकता है. हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको दोनों आईओएस और एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा.