चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा लगाया गया कानूनी जागरूकता शिविर ।
सिरसा 30 नवंबर 2023 । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के विधि विभाग ने विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के मार्गदर्शन में विधि विभाग की लीगल एड कमेटी ने गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छतरगढ़ पट्टी सिरसा में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में विधि विभाग के विद्यार्थी मनप्रीत कौर ने पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से उपस्थित विद्यार्थियों को बताया व ममता ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के बारे में जानकारी दी।
पूनम ने विद्यार्थियों को नशा व वेब अपराध के संबंध के बारे में विस्तार से बताया। विशु ने मौलिक अधिकारों के बारे में बताया कि किस तरह से उनके मौलिक अधिकार और कर्तव्यों का वह पालन कर सकते हैं। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नरेश लता और असिस्टेंट प्रोफेसर वकील ने भी विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी दी। स्कूल में विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रिंसिपल व अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी कानूनी जानकारी हासिल की।