logo

नगरपालिका पार्षद पर pakisthan Jindabad के नारे लगाने का बनाया दबाव, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

 
नगरपालिका पार्षद पर pakisthan Jindabad के नारे लगाने का बनाया दबाव, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

Mhara Hariyana News, Sonipat (हरियाणा) 
Sonipat में कुंडली नगरपालिका के वार्ड-5 से पार्षद को Social Media पर कॉल कर जान से मारने की धमकी देने और pakisthan Jindabad के नारे लगाने का दबाव बनाया गया। टेलीग्राम पर कॉल कर उन्हें धमकी दी गई। हिंदूवादी संगठन का नाम लिखकर पार्षद को इसका सदस्य बताकर गालियां दी गई। पीडि़त ने मामले की शिकायत कुंडली थाना police को दी। police ने धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

police को मिली शिकायत के अनुसार
कुंडली निवासी वार्ड-5 से पार्षद निरंजन ने police को बताया कि Social Media आईडी रेड से उनके टेलीग्राम पर कॉल की गई। कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से कोई युवक उन्हें गालियां देने लगा। बार-बार कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई। धार्मिक अभद्र टिप्पणी की गई।

उन्होंने बार-बार कॉल को डिस्कनेक्ट करना शुरू कर दिया। इसी बीच उनके नंबर को एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप का नाम डॉट था। उसमें उन पर pakisthan Jindabad के नारे लगाने का दबाव बनाया गया।

उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। निरंजन ने police को बताया कि उन्होंने परेशान होकर अपने मोबाइल का इंटरनेट का डाटा बंद कर दिया। उनके मोबाइल पर हिंदूवादी संगठन का नाम लिखकर गालियां व धमकी दी गई कि मैं बनाऊंगा तुझे दल का नेता।

जिस पर उन्होंने परेशान होकर police को शिकायत दी। उनका कहना है कि मामला काफी गंभीर है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जिस पर police ने उनके बयान पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

धमकी देने वाला बोला पीओके से बोल रहा, लोकेशन डालू
निरंजन का आरोप है कि कॉल करने वाले ने कहा कि वह pakisthan ने अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से बोल रहा है। साथ ही उन्हें कहा कि लोकेशन डाल दूं क्या। उन्होंने बताया कि आरोपी हरियाणवी भाषा में बोल रहा था।