logo

तेज बरसात में खेत में पलटी ADGP की पायलट एस्कॉर्ट गाड़ी, चार पुलिस मुलाजिमों को आई चोट

 
तेज बरसात में खेत में पलटी ADGP की पायलट एस्कॉर्ट गाड़ी, चार पुलिस मुलाजिमों को आई चोट

Mhara Hariyana News, Moga (Punjab)
पंजाब के एडीजीपी एमएफ फारुकी की पायलट एस्कॉर्ट गाड़ी शनिवार को मोगा में हादसे का शिकार हो गई। हादसा मोगा कोटकपूरा रोड पर चंदपुराणा के पास तेज बरसात के कारण हुआ। हादसे में चार पुलिस मुलाजिम जख्मी हो गए हैं। जिस समय हादसा हुआ, एडीजीपी फारूकी जालंधर से बठिंडा जा रहे थे।

उनकी गाड़ी पायलट एस्कॉर्ट के पीछे थे। उनका बचाव हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एडीजीपी की पायलट एस्कॉर्ट गाड़ी अचानक खेत में जाकर पलट गई। गांव के लोगों ने गाड़ी से मुलाजिमों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।  

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एडीजीपी की पायलट एस्कॉर्ट गाड़ी अचानक खेत में जाकर पलट गई। गांव के लोगों ने गाड़ी से मुलाजिमों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।