logo

एडीजीपी श्रीकान्त जाधव ने डबवाली पुलिस जोन के लोगों की समस्याओं के निदान के लिये लगाया खुला दरबार

60 से अधिक परिवादियों ने एडीजीपी के समक्ष रखी अपनी समस्याएँ

 
े

डबवाली। श्रीकांत जाधव पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल हिसार में आज नव सृजित  पुलिस जिला डबवाली का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने नव सृजित पुलिस जिला डबवाली के लोगो की शिकायत सुनने के लिए थाना शहर डबवालो मे पुलिस सुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की।

 

     पुलिस जिला डबवाली के कोने कोने से इस अवसर पर 60 फरियादे अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। एडीजीपी ने एक एक की समस्या को ध्यान से सुना व पांच दिन के अन्दर निस्तारण के आदेश दिए। कुछ की समस्या का निस्तारण मौके पर किया।संबंधित पुलिस अधिकारी को समस्या निस्तारण के लिए 5 दिन का समय दिया।

s

  एडीजीपी ने इस अवसर पर कहा आमजन की शिकायत ध्यान से सुनना व समय पर उसे न्याय दिलवाना पुलिस अधिकारी का परम कर्तव्य है। आमजन की सुरक्षा व उनका सम्मान सुनिश्चित करना कोई ऐहसान नही पुलिस का काम है। अच्छे पुलिस अधिकारी का गुण है लगातार लोगो के सम्पर्क मे रहे, अपने एरिया मे सडको पर कानून का राज हो, लोगो मे सुरक्षा की भावना हो।

sx

जन सुनवाई के बाद उन्होंने डबवाली के पुलिस अधीक्षक , उप पुलिस अधीक्षक व तमाम थाना, चौकी प्रभारीयो की बैठक ली व उन्हे समाज को अपराध व ड्रग मुक्त बनाने के लिए एक जुट हो कर काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दो महीने में इस नये पुलिस ज़िले को अपराध मुक्त बना कर एक मिसाल पेश करे। उन्होंन निर्देश दिये शहर के हर एरिया मे आमजन, महिला अपने आपको सुरक्षित महसूस करे। शराब पीकर घुमने वालो,ड्रग के अड्डे पर सख्ती से अंकुश लगाये।  शहर मे हुक्का बार मशाज सेन्टर की आड मे अनैतिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने को कहा।

 एडीजीपी ने घोषणा की जो व्यक्ति ग्राम पंचायत ड्रग जैसी समस्या पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करेंगे तब पुलिस उनका हर संभव सहयोग के साथ-साथ उन्हें सम्मानित भी करेगी। कहा आपके प्रयासो के परिणाम मिलेगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह डी एसपी श्री राजेंद्र सिंह, डीएसपी कलावती श्री गुरदयाल सिंह सहित पांच स्थानों के पुलिस अधीक्षक चौकी इंचार्ज एवं फरियादी उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर एडीजीपी श्रीकान्त जाधव ने नयी पुलिस लाइन का भी दौरा कर वहाँ की स्थिति का निरीक्षण किया।