logo

Afsha Ansari करती थी Mukhtar की बेनामी संपत्तियों की डील, गणेश दत्त को दी जाती थी काली कमाई

 
Afsha Ansari करती थी Mukhtar की बेनामी संपत्तियों की डील, गणेश दत्त को दी जाती थी काली कमाई

Mhara Hariyana News, Lucknow
माफिया Mukhtar Ansari की बेनामी संपत्तियों की डील उसकी पत्नी Afsha Ansari के जरिए होती थी। Afsha Ansari अपनी कंपनी विकास कंस्ट्रक्शन और अपने पिता जमशेद राणा की कंपनी आगाज कंस्ट्रक्शन से मिलने वाली रकम को गाजीपुर निवासी गणेश दत्त मिश्रा को बेनामी संपत्तियां खरीदने के लिए देती थी। Mukhtar की बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहे Income tax department की पड़ताल में पता चला है कि अधिकतर संपत्तियों को Mukhtar का खौफ दिखाकर बेहद कम कीमत में खरीदा गया था।

Income tax department बीते कई महीनों से Mukhtar की बेनामी संपत्तियों की जांच कर रहा है। जांच में सामने आया है कि गाजीपुर समेत कई जिलों में Mukhtar के नाम से 23 बेनामी संपत्तियां खरीदी गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 125 Crore रुपये है। Income tax department इनमें से बीस Crore रुपये कीमत की चार संपत्तियों को बेनामी एक्ट के तहत जब्त कर चुका है, जबकि अगस्त माह में आधा दर्जन से अधिक अन्य संपत्तियों को जब्त करने की कवायद की जा रही है। 

इस मामले में Income tax department ने Afsha Ansari को भी पेश होने के लिए नोटिस दिया है, हालांकि वह बीते कई महीनों से फरार है। उसके खिलाफ ईडी लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है। वहीं यूपी पुलिस ने भी अफशा की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को बांदा जेल में बंद माफिया Mukhtar Ansari से Income tax department ने बेनामी संपत्तियों के बारे में गहन पूछताछ की थी। Income tax department की जांच इकाई की पांच सदस्यीय टीम ने अदालत के आदेश के बाद बांदा जेल जाकर Mukhtar से करीब छह घंटे तक सवाल किए। 
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान Mukhtar ने सही जवाब नहीं दिए और अधिकारियों को गुमराह करता रहा। फिलहाल उसका बयान दर्ज कर लिया है, जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

बताते चलें कि Income tax department की बेनामी यूनिट Mukhtar की करीब 125 Crore कीमत की 23 बेनामी संपत्तियों की जांच कर रही है। हाल ही में Mukhtar की गाजीपुर स्थित करीब 20 Crore रुपये की संपत्तियों को बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत जब्त भी किया है। 
ये संपत्तियां Mukhtar के करीबी गणेश दत्त मिश्रा के नाम से खरीदी गई थी। जब Income tax department ने गणेश दत्त मिश्रा को पूछताछ के लिए नोटिस दिया तो वह आनाकानी करने लगा। Income tax department ने गाजीपुर पुलिस से उसे हिरासत में लेकर पेश करने को कहा था। 
विगत 20 जून को उसे पकड़कर Income tax department के सुपुर्द कर दिया गया, जिसके बाद उससे दो दिन तक पूछताछ की गई। तत्पश्चात Income tax department ने Mukhtar से पूछताछ करने की अदालत से अनुमति मांगी, जबकि अफशा को गाजीपुर और लखनऊ के पते पर नोटिस देकर पेश होने को कहा गया था।