पंजाब जेल में गैंगवार के बाद जश्न मनाते दिखे हत्योपी बदमाश, वायरल हुआ वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

Mhara Hariyana News, Amritsar, अमृतसर। करीब एक सप्ताह पहले पंजाब की गोइंदवाल जेल में सिद्धू मूसेवाला के कातिलों के बीच हुई गैंगवार के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो लांरेंस गैंग के सदस्य द्वारा बनाए गए बताए जा रहे हैं। इन वीडियो में जेल में गेंगस्टर मनदीप तूफान व मनमोहन सिंह मोहना की तेजधार हथियारों से हत्या करने के बाद आरोपी जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में अंकित सेरसा के अलावा उसके दूसरे साथी गैंगस्टर भी नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जेल में मोबाइल इस्तेमाल होने को लेकर पंजाब सरकार Punjab Government में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
दो वीडियो हुए वायरल
इंटरनेट पर वायरल दो वीडियो में एक में जेल के अंदर मनदीप तूफान व मनमोहन मोहना मृत पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जेल के सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। आरोपी सचिन भिवानी व उसका साथी गैंगस्टर खुलेआम दोनों के शव दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में गैंगस्टर धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने मूसेवाला को मारा है। अब किसी को नहीं छोड़ेंगे।
छह दिन पहले हुई थी गैंगवार
वर्णनीय है कि छह दिन पहले गोइंदवाल जेल में लॉरेंस और जग्गू के गुर्गों के बीच में गैंगवार हुई थी। जिसमें मनदीप तूफान और मोहना की मौत हो गई जबकि केशव गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मनप्रीत भाऊ, सचिन भिवानी, राजिंदर जोकर, अंकित सेरसा, कशिश, अरशद खान और मलकीत कीता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।