logo

पंजाब पुलिस ने सुलझाई अमृतसर धमाके की गुत्थी, पांच लोग गिरफ्तार

 
Punjab Police ने सुलझाई अमृतसर धमाके की गुत्थी, पांच लोग गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Chandigarh
अमृतसर में हुए बम धमाके के मामले को Punjab Police ने सुलझा लिया है। Police ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा इस मामले में जल्दी ही अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।

बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ यह Blast  
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पास बुधवार की मध्यरात्रि को एक बार फिर जोरदार Blast हो गया था। Blast इतना जोरदार था कि इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। बुधवार और वीरवार की मध्यरात्रि करीब 12.40 बजे हुआ यह Blast पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। Police कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम जांच कर रहे हैं। 

Blast श्री गुरु रामदास सरां के पिछली तरफ गलियारे में हुआ 
मौके पर मौजूद सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर विकरमजीत सिंह ने बताया कि Blast श्री गुरु रामदास सरां के पिछली तरफ गलियारे में हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके चलते किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। Police जांच कर रही है। इससे संगत में संगत में दहशत का माहौल पैदा होता है।

दोनों मामलों में जहां Punjab Police फोरेंसिक विभाग सैंपल लेकर जांच कर रही हैं
गौर हो कि इससे पहले शनिवार की देर रात और सोमबार की सुबह हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित सारागढ़ी सरां के पास धमाके हुए हैं। उक्त दोनों मामलों में जहां Punjab Police फोरेंसिक विभाग सैंपल लेकर जांच कर रही हैं। वहीं एनआईए और एनएसजी ने घटनास्थल का दौरा कर धमाके का सीन रिकऱिएट कर वहां से मिट्टी और पत्तों के सैंपल जुटाने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा है, जिनकी Police और एजेंसियों को रिपोर्ट की इंतजार है।