logo

अनंतनाग मुठभेड़: घना जंगल, प्राकृतिक गुफाओं के बीच आतंकियों का ठिकाना, 10 से अधिक दलों ने घेर रखा है हाइडआउट

 
अनंतनाग मुठभेड़: घना जंगल, प्राकृतिक गुफाओं के बीच आतंकियों का ठिकाना, 10 से अधिक दलों ने घेर रखा है हाइडआउट

Mhara Hariyana News, Srinagar : जम्मू कश्मीर Police के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि कोकरनाग के जंगल क्षेत्र में Hideout को 10 से अधिक teams ने घेर रखा है। यही कारण है कि Terrorist अभी तक वहां से निकल नहीं पाए हैं। जांबाजों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि कुछ operation ऐसे होते हैं, जहां पर रिस्क बड़ा होता है।

इसके बावजूद आगे बढ़ने वाले लोग बहादुर होते हैं। ऐसी सूरतों में नुकसान हो जाता है। कोई टैक्टिकल एरर वाली बात नहीं है। 

वहीं Police के पूर्व DGP एसपी वैद ने कहा कि कुछ समय से Jammu Kasmir में Terrorist पहाड़ों, जंगलों और गुफाओं का इस्तेमाल कर गुरिल्ला वारफेयर का टैक्टिक अपना रहे हैं, ताकि सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचा सकें। इसके लिए हमें रणनीति तैयार करनी होगी।

DGP दिलबाग सिंह ने कहा, जांबाज अधिकारियों को सलाम करता हूं, जिन्होंने इस operation को लीड किया। जहां operation को अंजाम दिया जा रहा है, वह बहुत ही मुश्किल इलाका है। एक तो कड़ी चढ़ाई है, ऊपर से घना जंगल है। उसके अंदर Hideout थी। यह लोग Hideout के करीब पहुंच गए थे। बचाव की काफी कोशिश हुई। हालांकि जब तक हम उन्हें वहां से निकालते, तब तक उनकी शहादत हो गई गई थी।

उन्होंने कहा कि लगातार operation चल रहा है। सुरक्षाबलों की टुकड़ियां इन-पोजीशन हैं। DGP ने एक सवाल के जवाब में कहा, वहां काफी खतरा है, क्योंकि दहशतगर्द छुपे हैं। उनका Hideout भी है। करीब 10 पार्टियां अलग-अलग जगह पर लगी हुई थीं।

...सीमा पार से आतंकी आका बदल रहे रणनीति
पूर्व DGP शीश पॉल वेद ने कहा, अपने 35 वर्षों के तजुर्बे से देखता हूं कि ऐसी स्थिति दो-तीन संभावनाओं से होती है। एक जब आपका जो सोर्स है वो समझौता कर गया हो। वो आतंकवादियों से मिला हो और Terrorist आपको अपनी ओर खींचने की कोशिश करें और इस ताक में हों कि कुछ बड़ा हादसा किया जाए। 

दूसरा कि जो operation आप लांच कर रहे हैं, उसकी इनफार्मेशन कैसे लीक हुई कि आप कब और किस रास्ते से किस समय आएंगे। इसके चलते उन्होंने घात लगाया और वो नुकसान पहुंचाने में कामयाब हुए। लगता है कि Terrorist कुछ बड़ा करने की ताक में थे। काफी समय से यह नैरेटिव चल रहा है कि कश्मीर में हालात बेहतर हो रहे हैं, 370 के बाद आतंकवाद कम हो रहा है। पत्थरबाजी बंद हो गई। Terrorist संख्या घट गई। विकास हो रहा है।

पूर्व DGP वैद ने कहा, जब वर्ष 2017 में operation ऑल-आउट हमने शुरू किया था, उसकी कामयाबी की वजह से उनके हजारों आतंकी मारे गए। इसके बाद उन्होंने टारगेट किलिंग के सिलसिले को शुरू किया।

उस पर सुरक्षाबलों ने काबू पाया। अब लगता है कि फिर से सीमा पार से आतंकी आका रणनीति बदल रहे हैं। राजोरी और कोकरनाग में operation हुआ। दोनों जगह Terrorist घने जंगलों में पनाह ले रहे हैं। गुरिल्ला वारफेयर का टैक्टिक अपनाया जा रहा है, ताकि सुरक्षाबलों को अंदर लाया जा सके और उनका नुकसान क्या जाए।

operation को सटीक सूचना के आधार पर अंजाम दिया जा रहा अंजाम- ADGP कश्मीर
ADGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कोकरनाग मुठभेड़ को लेकर कुछ पूर्व सैन्य व Police अधिकारी अनुमान के आधार पर टिप्पणियां कर रहे हैं। इससे बचा जाना चाहिए। इस operation को सटीक सूचना के आधार अंजाम दिया गया है। दो से तीन आतंकी घिरे हुए है उन्हें शीघ्र मार गिराया जाएगा।