logo

योग्यता जांचने के लिए दी परीक्षा तो अनुराग सांगवान ने एनडीए में किया आल इंडिया टाप

 
योग्यता जांचने के लिए दी परीक्षा तो अनुराग सांगवान ने एनडीए में किया आल इंडिया टाप

Mhara Hariyana News,  Bhiwani 
Charkhi Dadri के रहने वाले Anurag Sangwan ने NDA में ऑल इंडिया में टॉप किया है। 538 युवाओं में पहले नंबर पर आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने Anurag के परिवार से फोन पर बात की।

मनोहर लाल ने पूरे परिवार, अध्यापकों को Anurag की सफलता का श्रेय दिया। साथ ही भविष्य में Anurag के किसी भी सहयोग के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हमेशा मदद करने की बात कही।

Anurag का परिवार Charkhi Dadri के गांव चंदेनी का रहने वाला है। पिता जीवक सांगवान मानेसर में फाइनेंस कंपनी में Manager हैं। वहीं मां Gurugram में प्राइवेट Teacher है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। बेटे काे बड़ा अधिकारी बनाने के लिए उनका परिवार Gurugram में शिफ्ट हो गया था।

Gurugram के सेक्टर-4 स्थित ब्लू बेल्स मॉडल School से उसने 12वीं की परीक्षा दी हैं जिनका रिजल्ट अभी आना बाकी है। दसवीं कक्षा उसे 99.9 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।

Online की पढ़ाई, टॉप कर नाम रोशन किया
पिता जीवक सांगवान ने बताया कि Anurag साइंटिस्ट बनना चाहता है। पहले ही प्रयास में Anurag का बिना कोचिंग लिए NDA में चयन हो गया। कुछ सीखने के लिए Anurag से NDA का फार्म भरवाया था। इस दौरान Anurag ने अपने स्तर पर परीक्षा की तैयारी की। वह NDA से संबंधित सब्जेक्ट्स को Online पढ़ता था।

चूंकि उसकी 12वीं कक्षा की पढ़ाई थी तो वह ज्यादा इसकी ओर ध्यान नहीं दे पाया। बावजूद इसके वह परीक्षा देने गया और All India में टॉप करके दिखाया। इससे पहले उसने IISE बेंगलुरु की परीक्षा दी थी, जिसमें उसका 25वां रैंक आया था। Schoolी टाइम में Anurag विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता आ रहा है। उसने इन कंपटीशन में कई पुरस्कार जीते हैं।

Anurag बोला- योग्यता जांचने के लिए Exam दिया
Anurag ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने वाली एक कंपनी का School में प्रोग्राम था। सफलता हासिल करने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए। इससे पता चल जाएगा की आपमें कितनी योग्यता है। इसी योग्यता को जांचने के लिए उसने परीक्षा दी थी।