एआर रहमान के बेटे की क्रेन हादसे में बाल बाल बची जान, बोले- एक इंच भी इधर उधर होता तो…

AR Rahman Son AR Ameen: बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर एआर रहमान के बेटे एआर अमीन से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. अमीन बीते गुरुवार को अपने एक सॉन्ग वीडियो की शूटिंग कर रहे थे. उस दौरान सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ जिससे वो बाल-बाल बचे. सभी लोग शूटिंग में बिजी थी तभी क्रेन से टंगा हुआ झूमर नीचे गिर गया. हालांकि अमीन इस हादसे में बच गए. अमीन ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है.
अमीन ने घटना का ज़िक्र करते हुए लिखा, “मैं अल्लाह का, अपने पैरेंट्स का, परिवार का, चाहने वालों का और स्प्रिचिअल टीचर का शुक्रगुज़ार हूं कि मैं सुरक्षित और ज़िदा हूं. तीन दिन पहले की बात है. मैं एक गाने की शूटिंग कर रहा था और मैंने टीम पर भरोसा किया कि उन्होंने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का खयाल रखा होगा. जब मैं कैमरा के सामने अपने परफॉर्मेंस पर फोकस कर रहा था तभी झूमर और वो जिसपर टंगा हुआ था सब क्रेन से गिर गया.”
सिर पर गिरने से बचा झूमर
अमीन ने आगे लिखा है, “मैं बिल्कुल ठीक उसके नीचे था. अगर वो कुछ इंच इधर या उधर होता या कुछ सेकंड पहले या बाद में होता, तो सब कुछ हमारे सिर पर गिर जाता. मैं और मेरी टीम पूरी तरह शॉक में हैं और इससे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.”