logo

अतीक के हत्यारे 7 दिन की Police रिमांड पर, अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रिक्रएट किया जाएगा

 
अतीक के हत्यारे 7 दिन की Police रिमांड पर, अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रिक्रएट किया जाएगा

Mhara Hariyana News, Prayagraj
अतीक और Ashraf की हत्या के तीनों हमलावरों को प्रतापगढ़ जेल से प्रयागराज की CJM Court लाया गया।
माफिया Atiq Ahmed और Ashraf के तीनों हत्यारे लवलेश, सनी और अरुण को बुधवार सुबह प्रयागराज के CJM Court में पेश किया गया। Court ने Police को 7 दिन की रिमांड दे दी।

Police ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। अब Police तीनों से पूछताछ करेगी। कहा जा रहा है कि Police ने इसके लिए 100 सवाल तैयार किए हैं। Police को इन आरोपियों के मोबाइल की तलाश है। इनसे यह पता करने की कोशिश की जाएगी की आखिरी वक्त में ये किन लोगों के संपर्क में थे।

सख्त सुरक्षा में Court लाया गया
तीनों हमलावरों को सुबह CJM Court सख्त सुरक्षा के बीच लाया गया। जांच एजेंसियों को इन पर हमले के इनपुट्स मिले थे। तीनों हमलावरों को 17 अप्रैल को प्रयागराज जेल से प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया था।

प्रयागराज में कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर 15 अप्रैल की रात करीब साढ़े 10 बजे तीनों ने Police सुरक्षा के बीच ताबड़तोड़ गोलियां मारकर अतीक और उसके भाई Ashraf की हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों ने Surrender कर दिया था।

नैनी Jail से प्रतापगढ़ जिला Jail शिफ्ट किया गया था
तीनों हमलावरों को पहले प्रयागराज के नैनी जेल में रखा गया था। लेकिन, अतीक का एक बेटा अली भी नैनी जेल में है, लिहाजा गैंगवार की आशंका के चलते तीनों हमलावरों को प्रतापगढ़ जिला जेल शिफ्ट कर दिया गया था।

गुड्‌डू मुस्लिम के घर आज बुलडोजर चल सकता है
उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) बुलडोजर चला सकता है। PDA ने गुड्डू के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया था। इसमें निर्माण को अवैध बताया है। 
18 अप्रैल तक इसे हटाने का निर्देश दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर नहीं हटाया गया तो प्राधिकरण घर गिरा देगा। नोटिस पीरियड का समय खत्म हो गया है।

गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम है। पहले दावा किया गया था कि गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली थी। इसके बाद STF की टीम उसे पकड़ने के लिए नासिक से कर्नाटक गई थी। STF की टीम ने गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी भी करनी शुरू कर दी।