logo

अतीक के बेटे असद ने कोर्ट में किया सरेंडर, उमेश पर पिस्टल से चलाई थीं कई गोलियां

 
अतीक के बेटे असद ने कोर्ट में किया सरेंडर, उमेश पर पिस्टल से चलाई थीं कई गोलियां
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Prayagraj

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद ने अदालत में सरेंडर कर दिया है। असद उमेश पाल पर गोलियां बरसाने वालों में से एक आरोपी है। असद गोलियां चलाता सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है और पुलिस ने इसकी पहचान  कर ली है।

अतीक के बेटे ने पिस्टल से चलाई थीं कई गोलियां
सीसीटीवी फुटेज में काले रंग के कपड़े पहने जो शख्स लगातार गोलियां चला रहा है, उसे ही अतीक का बेटा असद बताया जा रहा है। क्रेटा कार में बैठा असद तेजी से उतरता है और उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देता है। 
उमेश गोली लगने के बाद भी घर के अंदर जाते हैं तो असद घर के अंदर उन्हें दौड़ाकर एक एक बाद एक कई गोलियां दाग देता है। असद की गोलियों की बौछार उमेश नहीं झेल पाते, वह घर में गिर पड़ते हैं। 
इसके बाद गुड्डू मुस्लिम और गुलाम भी उस पर गोलियां बरसा देते हैं। असद ने गोलियां नौ एमएस के पिस्टल से चलाई थीं।

उमेश पाल के ड्राइवर से पूछताछ, सीडीआर की जांच
उमेश पाल के ड्राइवर प्रदीप शर्मा से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उसके कॉल डीटेल्स रिकार्ड की जांच की जा रही है। 
हमले के दौरान प्रदीप को खरोंच तक नहीं आई थी। इसी कारण उसे संदिग्धों की श्रेणी में रखा गया है। 
घटना वाले दिन उमेश अपनी कार से कोर्ट से जब घर पहुंचे तो कार प्रदीप शर्मा चला रहा था। ड्राइवर के बगल में सिपाही राघवेंद्र सिंह बैठा था। 
पीछे उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद बैठे थे। कार रुकी तो संदीप और उमेश पीछे से उतरे, तभी एक हमलावर ने उमेश को गोली मार दी। इसके बाद हमलावरों ने एक के बाद एक गोलियां चलानी शुरू कर दीं।