logo

मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

 
मैरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
WhatsApp Group Join Now


सिरसा। हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणामों में गांव भरोखां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शनिवार को स्कूल प्रांगण में स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।

स्कूल प्राचार्य चंद्र प्रकाश कंबोज ने बताया कि 10वीं में 50 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 11 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त की, जबकि 12वीं में 95 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 8 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त की। दोनों कक्षाओं का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा।

विद्यालय के प्राचार्य चंद्रप्रकाश कंबोज ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ  सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मैरिट वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सविता दुग्गल, रीतू, सुशीला, जितेंद्र गिरी, कुलदीप सिहाग, रणबीर सिंह, डीपी देवराज, शंकरनाथजहां, शुर्मिला, सुषमा, जीनम, सुमन, मनजिंद्र, किरण सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।