logo

40 दिनों की पैरोल के बाद सुनारिया जेल लौटा बाबा राम रहीम

सोशल मीडिया पर खूब रहा एक्टिव, यूपी में बैठकर की सत्संगें, हरियाणा- राजस्थान में करवाए सफाई महाअभियान
 
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa। सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां 40 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद रोहतक स्थित सुनारिया जेल में वापस लौट गया है। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे डेरा प्रमुख जेल में पहुंचे। 40 दिनों की पैरोल के दौरान डेरा प्रमुख उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहा। यहीं से आनलाइन सत्संग की और देश विदेश के डेरा अनुयायियों को प्रवचन किए। शुक्रवार को जेल में लौटने से पहले डेरा प्रमुख का एक वीडियो उनके अकाउंट पर आया, जिसमें वे गोद ली हुई 21 बेटियों जिन्हें डेरा सच्चा सौदा में शाही बेटियां कहा जाता है, उनके साथ बातचीत करते हुए नजर आया। इस मौके पर डेरा प्रमुख के साथ उनकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत भी थी। 


सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहा डेरा प्रमुख
40 दिनों की पैरोल अवधि के दौरान डेरा प्रमुख बेशक यूपी में रहा हो परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में सत्संगें की। लोगों को नशा छुड़वाने के लिए गुरुमंत्र दिया। डेरा प्रमुख के आह्वान पर हरियाणा व राजस्थान में सफाई अभियान भी हुए। इसके अलावा शाह सतनाम महाराज के जन्मदिन 25 जनवरी तथा डेरा के गुरुगद्दी नशीनी दिवस यानि महारहमो करम दिवस पर भी बड़े सत्संग हुए, जिनमें बड़ी तादाद में डेरा अनुयायी सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में पहुंचे। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर डेरा प्रमुख अपने अलग अलग वीडियो डालते थे, जिनमें वे कभी कुत्ते के पिल्लों, कबूतरों व घोड़ों के साथ नजर आए तो कभी सैर करते व खेलते हुए। कृषि संबंधी जानकारियां दी तो कभी बच्चों के पालन पोषण व परिवार की एकता बरकरार रखने के सूत्र बताए। 

दो गाने भी किए रीलिज

डेरा प्रमुख ने पैरोल अवधि के दौरान दो गाने भी रीलिज किए। इन गानों के माध्यम से डेरा प्रमुख ने युवाओं को नशे छोड़ने का आह्वान किया। देश की जवानी और माओं का आशीर्वाद शीर्षक से आए इन गीतों को खूब पसंद किया गया और लाखों लोगों ने इन्हें आनलाइन देखा व सुना। पैरोल के दौरान डेरा प्रमुख ने सत्संगों के दौरान डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे कार्याें में नए कार्य भी शामिल किए। 


यूपी आश्रम में मिलने पहुंचे सेवादार
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह से मिलने उनके सेवादार व डेरा अनुयायी यूपी के बरनावा आश्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ हनीप्रीत व डेरा प्रबंधन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। डेरा के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों, खिलाड़ियों व स्टाफ सदस्य भी डेरा प्रमुख का आशीर्वाद लेने यूपी पहुंचे।