Bahadurgarh: दिवाली की खरीदारी कर लौट रहा था परिवार, हाईवा ने मारी बाइक टक्कर, दंपती की मौत
Haryana News Alert, News Desk- दिवाली के लिए खरीदारी करने गए एक दंपती के परिवार पर उस समय कहर टूट पड़ा जब हाईवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी की मौत हो गई। तीन लड़कियों के माता पिता इस दंपती की मौत के बाद दिवाली की खुशियां गम में बदल गई है। परिवार में तीनों बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने सूचना मिलने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा।पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक वीरवार को झज्जर रोड पर हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। मृतकों की पहचान राम सिंह व उसकी पत्नी मुकेश देवी निवासी बुपनियां, जिला झज्जर के रूप में हुई है। रामसिंह हलवाई का काम करता था। वीरवार को वह अपनी पत्नी मुकेश देवी के साथ दिवाली त्यौहार पर घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए बाइक पर सवार होकर बहादुरगढ़ आया था।
वापस जाते समय हुआ हादसा
वापसी में जब राम सिंह व उसकी पत्नी वापस जा रहे थे तो। झज्जर रोड पर बाईपास फ्लाईओवर क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार हाईवा ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों सड़क किनारे जा गिरे और हाईवा के नीचे आ गए । टायरों के नीचे आने से दोनों कुचले गए और उनकीमौके पर ही मौत हो गई। राम सिंह व मुकेश देवी तीन बेटियों के माता-पिता थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।