बंबीहा गैंग ने गैंगस्टर लॉरेंस को सोशल मीडिया पर दी धमकी, लिखा- पता है कितना बड़ा बदमाश है
Mhara Hariyana News, Ludhina
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ को बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर धमकी दी है। गैंग ने पोस्ट में लिखा है कि लारेंस और गोल्डी दगाबाज व्यक्ति हैं। आगे लिखा कि लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा।
जेल से बाहर आकर बंबीहा गैंग से लड़कर दिखाए
गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि लारेंस बिश्नोई जेल में बैठकर बातें कर रहा है, यदि उसमें सही में दम है तो जेल से बाहर आकर उनसे मुकाबला करके देखे। गोल्डी बदमाश बन रहा है, लेकिन उससे अपने भाई की मौत का बदला तक लिया नहीं गया, वैसे तुम लोग दाउद बनते हो।
लिखा- लारेंस तेरा पता है कितना बड़ा बदमाश है
पोस्ट में लिखा कि लॉरेंस तेरा भी पता है कि तू कितना बड़ा बदमाश है, जब विक्की गौंडर जिंदा था तो तुम घर से बाहर निकलने से भी डरते थे, अब तुम बड़े बदमाश बन रहे हो। जिस दिन हमारे हाथ आ गया, उस दिन या तो भगवान को पता क्या होगा या हमें। बाकी ज्यादा बातें न कर, तुझे मौत बहुत मुश्किल से आनी है, वेट एंड वॉच
कौन था विक्की गौंडर
हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर कभी डिस्कस थ्रो का स्टेट स्तर का खिलाड़ी हुआ करता था। मुक्तसर जिले के सरांव बोदला गांव के रहने वाले हरजिंदर भुल्लर की शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई।
यहीं पर रहकर उसने स्टेट लेवल तक डिस्कस थ्रो खेल में मेडल जीते, लेकिन इसके बाद वह आगे की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए जालंधर चला गया और स्पीड फंड एकेडमी जॉइन कर ली।
डिस्कस थ्रो में अव्वल खिलाड़ी और औसत दर्जे के छात्र होने के कारण उससे सभी प्यार करते थे। दिनभर ग्राउंड में प्रैक्टिस करने के चलते ही उसका नाम ‘विक्की ग्राउंडर’ पड़ गया था, लेकिन आम बोलचाल में ग्राउंडर शब्द गौंडर में बदल गया।
लवली बाबा के संपर्क से 2008 में आया अपराध की दुनिया में
पहली बार 2008 में वह अपराध की दुनिया में तब आया जब उसका संपर्क अकादमी के ही नवप्रीत उर्फ लवली बाबा से हुआ। लवली बाबा का संपर्क तब के कुख्यात गैंगस्टर प्रेम लाहोरिया और सुक्खा काहलवां से था। थोड़े दिनों में ही विक्की भी इन दोनों गैंगस्टर्स के करीब आ गया और हाईवे पर होने वाली लूटपाट में शामिल हो गया था।
गौंडर नाभा जेल से फरार होने के बाद आया सुर्खियों में
विक्की गौंडर नाभा जेल से फरार होने के बाद काफी सुर्खियों में आ गया। राजपुरा पुलिस ने राजस्थान के हिंदूमल कोट के गांव पक्का टिब्बी की टहनी में उसका एनकाउंटर कर दिया था।
इसमें उसका साथी प्रेमा लाहोरिया और सुखप्रीत बुड्ढा भी मारे गए थे। गौंडर और लाहोरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुड्ढा ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया था।