logo

कलेसर National Park में दिखा बंगाल टाइगर, 1913 में हो गया था विलुप्त; वन मंत्री ने शेयर की फोटो

 
कलेसर National Park में दिखा बंगाल टाइगर, 1913 में हो गया था विलुप्त; वन मंत्री ने शेयर की फोटो

Mhara Hariyana News, Yamunanagar
हरियाणा के यमुनानगर में स्थित कलेसर National Park में बंगाल Tiger दिखाई दिया है। सन 1913 के बाद सन 2023 में बंगाल Tiger की झलक यहां दिखी है। 18 अप्रैल की रात करीब 11:45 बजे और 19 अप्रैल की देर रात 2: 46 बजे पर कलेसर जंगल में लगे फ्लैश एंड क्लिक कैमरे में कैद हुआ। 110 साल बाद कलेसर National Park में विलुप्त बंगाल Tiger दिखने पर खुशी जताई जा रही है तो वहीं आसपास आबादी क्षेत्र में भय का माहौल भी बना हुआ है।

वन मंत्री ने भी बंगाल टाइगर की पुष्टि की

हिमाचल और उत्तराखंड के कॉर्बेट National Park से सटा यमुनानगर जिले के कलेसर का National Park में बंगाल Tiger देखे जाने की पुष्टि वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी फोटो शेयर की हैं। बताया गया है कि 110 साल बाद 18 अप्रैल और 19 अप्रैल की देर रात बंगाल Tiger कलेसर नेशनल जंगल में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिया। जंगल में कई जगह इसके पैरों के निशान भी मिले हैं।

कलेसर जंगल में 1913 में बंगाल Tiger था

इससे पहले कलेसर जंगल में 1913 में बंगाल Tiger था। इसके बाद Tiger यहां से विलुप्त हो गए थे।अब क्लिक एंड फ्लैश कैमरे में Tiger कैद हुआ तो वन विभाग हरकत में आ गया। 2 फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। हालांकि इस दौरान लोग इस पर विश्वास नहीं करते दिखे और इसे कोरी अफवाह बताया। लेकिन अब इस फोटो को हरियाणा के वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने खुद सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, तो लोगों को विश्वास हुआ।

वन मंत्री कंवरपाल ने ने खुशी जताते हुए कहा कि जिस तरह प्राकृतिक रूप से जंगली जानवरों का संरक्षण होना चाहिए, उसकी ये बखूबी तस्वीर कलेसर National Park से सामने आई है। उन्होंने कहा कि 100 साल बाद हरियाणा के इस National Park में बाघ दिखना बड़े ही गर्व की बात है।