logo

अतीक की पत्नी Shaista पर बड़ी कार्रवाई, देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे Lady Don और ये दो शूटर

 
अतीक की पत्नी Shaista पर बड़ी कार्रवाई, देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे Lady Don और ये दो शूटर
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Prayagraj
Umesh Pal Murder में फरार चल रही Shaista परवीन समेत तीन आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। कमिश्नरेट Police की रिपोर्ट पर इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इनमें पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम व साबिर भी शामिल है। इस कार्रवाई के बाद अब तीनों के देश छोड़कर जाने पर रोक लग गई है।

अतीक की पत्नी Shaista Umesh Pal Murder के बाद से फरार है। उस पर Murder की साजिश में शामिल होने का आरोप है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम व साबिर Murder को अंजाम देने वाले शूटरों में शामिल हैं। Police और एसटीएफ लगातार इनकी तलाश में जुटी है। गुड्डू मुस्लिम की तलाश में उड़ीसा, मप्र, मुंबई आदि राज्यों में दबिश दी जा चुकी है। 

जबकि साबिर व Shaista की तलाश में Police प्रयागराज समेत प्रदेश के कई जिलों की खाक छान चुकी है। इसके बावजूद अब तक इनका सुराग नहीं मिल सका है। गुड्डू व साबिर पर पांच-पांच लाख जबकि Shaista पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। 

सूत्रों का कहना है कि इस बात की भी आशंका थी कि Police से बचने के लिए तीनों देश छोड़कर बाहर जा सकते हैं। यही वजह है कि उनके खिलाफ कमिश्नरेट Police ने लुकआउट नोटिस जारी कराया है। Police की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
 
एक साल तक रहेगा प्रतिबंध
तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने की सूचना गृह मंत्रालय के माध्यम से सभी एयरपोर्ट, बंदरगाह व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात अधिकारियों को भेज दी गई है। सूत्रों ने बताया कि लुकआउट नोटिस की वैधता एक साल तक है। यानी तीनों फरार आरोपियों के एक साल तक देश छोड़कर जाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर कमिश्नरेट Police इस अवधि को बढ़वाने के लिए भी रिपोर्ट भेज सकती है।

क्या है लुकआउट नोटिस
लुकआउट नोटिस को लुकआउट सर्कुलर भी कहा जाता है। यह जिसके खिलाफ जारी होता है, उस व्यक्ति को देश छोड़कर जाने की इजाजत नहीं होती। यही वजह है कि एयरपोर्ट, बंदरगाहों व अन्य सीमाओं पर लगे आव्रजन अधिकारियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में अगर वह व्यक्ति उपरोक्त स्थानों पर पहुंचता है तो उसे तुरंत हिरासत में ले लिया जाता है और फिर इसकी सूचना उस एजेंसी को दी जाती है जिसकी ओर से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

एफआईआर से लेकर नाम-पता व अन्य जानकारियां शामिल
लुकआउट नोटिस में फरार चल रहे तीनों आरोपियों Shaista, गुड्डू मुस्लिम व साबिर की तस्वीर के साथ ही उनका नाम, पता व अन्य जानकारियां दी गई हैं। इनमें Umesh Pal Murder से जुड़ी उस एफआईआर का विवरण भी है, जिसमें तीनों 80 दिन से फरार चल रहे हैं। साथ ही Police के उन अफसरों के पदनाम व मोबाइल नंबर हैं, जो इस मुकदमे से संबंधित हैं।