logo

यूपी में बड़ी वारदात: मरीज बनकर आए बदमाश... Doctor दंपती को बंधक बनाकर पीटा, लूटपाट कर हुए फरार

 
यूपी में बड़ी वारदात: मरीज बनकर आए बदमाश... Doctor दंपती को बंधक बनाकर पीटा, लूटपाट कर हुए फरार

Mhara Hariyana News, Badau
Badauमें बेखौफ बदमाशों ने बुधवार शाम परशुराम चौक के नजदीक शिव कुटीर Clinic में Doctor दंपती को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया और 40 हजार की नकदी, सोने की चेन व Mobile लूटकर भाग गए। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें पीटा। 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा में गोआश्रय स्थल के नजदीक डॉ. सुरेंद्र गोविल और उनकी पत्नी डॉ. मृदुला गोविल का शिव कुटीर नाम से Clinic है। Clinic के अंदर ही उनका आवास हैं। उनके दो बेटे हैं। उनमें एक डॉ. गीतेश गोविल नोएडा में कॉर्डियोलॉजिस्ट हैं जबकि दूसरा बेटा गुड़गांव में रहता है।

Doctor दंपती ने बुधवार शाम करीब पांच बजे Clinic बंद कर दिया। डॉ. सुरेंद्र गोविल की अधिवक्ता तरित माथुर से Mobile पर बात हुई कि शाम 7:30 बजे Badauक्लब में मीटिंग हैं। उन्हें वहां उपस्थित रहना है। इससे Doctor शाम करीब सात बजे तैयार उनकी प्रतीक्षा करने लगे जबकि उनकी पत्नी चाय बनाने लगीं।

इसी दौरान पांच-छह बदमाश मरीज बनकर Clinic में पहुंचे। एक बदमाश ने कमर में दर्द बताया तो दूसरे ने बुखार आना बताया। इस पर Doctor ने उनसे कहा कि वह कल आएं। इस समय कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है। यह सुनकर बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और उन्हें पकड़कर घर के अंदर ले गए।

टेप से बांधे दंपती के हाथ
बदमाशों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और Doctor दंपती के हाथ टेप से बांध दिए और लूटपाट शुरू कर दी। उसी दौरान अधिवक्ता तरित माथुर उनके गेट पर पहुंचे। पहले उन्होंने दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से आवाज नहीं आई तो उन्होंने Doctor को कॉल की लेकिन बदमाशों ने उन्हें कॉल रिसीव नहीं करने दी।

इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे 40 हजार रुपये, एक सोने की चेन और Mobile लूट लिया और जैन मंदिर के सामने वाला गेट खोलकर भाग गए। इधर, अधिवक्ता ने किसी तरह दरवाजा तोड़वाया। जब वह अंदर पहुंचे तो Doctor दंपती के बंधे हाथ देखकर हैरान रह गए। उन्होंने अधिवक्ता को पूरी घटना बताई।

तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इससे कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ सिटी आलोक मिश्रा भी पहुंच गए। एसएसपी के आदेश पर तुरंत बदमाशों का सुराग लगाने के लिए टीम लगा दी गई।
अधिवक्ता नहीं आते तो हो सकती थी बड़ी घटना
गनीमत यह रही कि जिस दौरान बदमाश घर में लूटपाट कर रहे थे। उसी दौरान अधिवक्ता तरिथ माथुर वहां पहुंच गए। इससे बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने पकड़े जाने के डर से जो लूटा मिला वही लूटकर चले गए।

खराब निकले Clinic में लगे CCTV कैमरे
Doctor दंपती के Clinic में CCTV कैमरे जरूर लगे हैं लेकिन वह काफी समय से खराब हैं। इससे पुलिस को उनसे कोई मदद नहीं मिली। अन्य स्थानों पर लगे कैमरों की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि शहर में Doctor दंपती के साथ घटना हुई है। पुलिस टीम लगा दी गई है। बदमाशों का सुराग लगाने के लिए CCTV कैमरों की मदद ली जा रही है।