logo

पुलिस अधीक्षक की बड़ी पहल,अब फरियादियों को मिलेगा शीघ्र न्याय ।

 
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना
WhatsApp Group Join Now


सिरसा...........पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने एक बड़ी पहल करते हुए जिला के विभिन्न थानों फरियाद लेकर आने वाले लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए एक सॉफ्टवेयर सिस्टम लॉन्च किया है । जिला पुलिस अब पूरी तरह से हाईटेक हो गई है तथा जिला के सभी थानों व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस सॉफ्टवेयर  सिस्टम को लागू कर दिया गया है ।

बीती 7 मई 2023 से शुरु इस कम्पलैट मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर सिस्टम में अब तक जिला पुलिस के पास 969 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनके निपटान के लिए जांच शुरु कर दी है, और उनका निश्चित समय अवधि के दौरान निपटारा किया जाएगा । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि जिला के अब किसी भी थाना में शिकायत लेकर आने वाले फरियादी की अनदेखी नही होगी तथा शिकायत आने पर तुरंत कम्प्यूटराइज रसीद दी जाएगी और स्टेटस रिपोर्ट भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादियों की अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय,थानों व पुलिस चौकियों सहित सभी जगहों पर इस संबंध में बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी जगह पर फरियादी को उसकी शिकायत की कंप्यूटराइज रसीद नहीं दी जाती तो वह सूचना पट्ट पर लिखे नंबर 88140 11628 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि आमतौर पर देखने में आया है कि लोगों की शिकायत रहती है कि पुलिस उनकी फरियाद नही सुनती व शिकायत करता को रशीद तक भी नही दी जाती और फरियादी को यह भी पता नहीं चल पाता कि उसकी शिकायत पर पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है ।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि शिकायतकर्ता कई बार पुलिस चौकी से लेकर थाना और उसके बाद डीएसपी ऑफिस और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक के चक्कर काटता रहता है ।

उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय होने के बाद यह व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाएगी और उन्हे शीघ्र न्याय मिलेगा तथा कहीं भी चक्कर लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन की  सुविधाओं के लिए यह योजना तैयार की गई है और इसी के तहत यह सॉफ्टवेयर लेकर आए है ।

उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह भी पता चलेगा की किस शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई है । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि ट्रैकिंग भी ऑनलाइन होगी ताकि प्रत्येक जांच अधिकारी की जिम्मेवारी तय की जा सके । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  किसी भी शिकायत का निश्चित समय अवधि में निवारण नही करने वाले पुलिस अधिकारी व  जांच अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों, थानों व पुलिस चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय,थाना व पुलिस चौकी में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनवाई कर उन्हें शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने कहा कि पुलिस के पास झूठी शिकायत लेकर आने वाले तथा बार-बार शिकायत देने के आदि लोगों की हिस्ट्री की जांच होगी और पुलिस का समय बर्बाद करने तथा पुलिस कार्य प्रणाली को प्रभावित करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस के पास आने वाली सभी शिकायतों की वे स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे । उन्होंने कहा कि निश्चित समय अवधि में जांच अधिकारियों को शिकायतों का निपटारा करना होगा तथा काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।