logo

बड़ी खबर! गणतंत्र दिवस पर मुंबई में हवाई हमले की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट

big news! Conspiracy of air strike in Mumbai on Republic Day, security agencies and police alert
 
बड़ी खबर! गणतंत्र दिवस पर मुंबई में हवाई हमले की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट
WhatsApp Group Join Now


मुंबई: देश भर में कल (26 जनवरी) गणतंत्र दिवस का बड़े उत्साह से मनाया जाने वाला है. इस अवसर पर मुंबई समेत देश भर में होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों की तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. किसी भी संभावित गड़बड़ियों से निपटने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता और सावधानी बरत रही हैं. इस दरम्यान मुंबई के शिवाजी पार्क पर हवाई हमले की साजिश की आशंका गुप्तचर विभाग द्वारा जताई जाने से खलबली मच गई है. गुप्तचर विभाग की इस सूचना के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है.


मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान पर हर साल 26 जनवरी को बड़ी परेड हुआ करती है. इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों ध्वजारोहण किया जाता है. इस साल गुप्तचर विभाग द्वारा शिवाजी पार्क मैदान पर हवाई हमले की साजिश की जानकारी मिली है. इस सूचना के बाद दादर स्थित शिवाजी पार्क इलाके में पुलिस बंदोबस्त और कड़ा कर दिया गया है. यहां से गुजरने वालों की सख्त जांच और तलाशी शुरू है.

आज की बड़ी खबरें
चप्पे-चप्पे पर तैनात मुंबई पुलिस के जवान, कोने-कोने पर शुरू तलाशी अभियान
आज सुबह से ही शिवाजी पार्क में परेड का रिहर्सल जोरदार तरीके से शुरू है. सावधानी बरतते हुए शिवाजी पार्क पर बड़े पैमाने पर पुलिस दल तैनात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर मुंबई पुलिस के जवाब तैनात किए जा रहे हैं. एक-एक कोने में तलाशी और पड़ताल शुरू है. हर साल यहां गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन भव्य परेड होती है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य VVIP हस्तियों की होगी मौजूदगी
हर साल राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों ध्वजारोहण किया जाता है. इस अवसर पर मुंबईं के मेयर समेत सिटी के संरक्षक मंत्री और अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहते हैं. ऐसे में पहले से ही मुंबई पुलिस द्वारा सुरक्षा का खास इंतजाम किया जाता है. लेकिन गुप्तचर विभाग द्वारा हवाई हमले की साजिश को लेकर दी गई जानकारियां मिलते ही मुंबई पुलिस पहले से कहीं ज्यादा सतर्क और सावधान हो गई है.

शिवाजी पार्क में कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों ध्वजारोहण होने वाला है. महाराष्ट्र सरकार के नगरविकास विभाग, सांस्कृतिक विभाग, गृहनिर्माण विभाग, पर्यावरण विभाग जैसे अलग-अलग विभागों की ओर से इस मौके पर सुंदर झांकियां दिखाई जाएंगी. इससे आम जनता को ना सिर्फ इसके मनोरम दृश्य आनंदित करेंगे बल्कि उन्हें अलग-अलग विभागों में उनके राज्यों में क्या विकास हो रहा है, इसकी जानकारियां भी मिलेंगी. भव्य परेड देखने बड़ी तादाद में लोग यहां जुटेंगे. ऐसे में हमाई हमले की धमकी को लेकर मुंबई पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है.