logo

सीआईए सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी। लूट, छीना- झपटी तथा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

 
सीआईए सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी। लूट, छीना- झपटी तथा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश। 

सिरसा

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा -निर्देश अनुसार जिला भर में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लूट, छीना- झपटी तथा अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए  सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरजीत पुत्र बलराम निवासी गांव किरारकोट, सुनील पुत्र आत्माराम निवासी गांव गुड़िया खेड़ा तथा अजय पुत्र रामकुमार निवासी गांव बकरियांवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने 4 अपराधिक वारदातें सिरसा जबकि दो वारदातें राजस्थान के नोहर क्षेत्र में करनी कबूल की है। सीआईए प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन की छीना- झपटी की दो वारदातें शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जबकि हजारों रुपए की छीना -झपटी तथा लड़ाई- झगड़े की दो वारदाते शहर सिरसा क्षेत्र में करनी कबूल की है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने शहर सिरसा की चारों वारदातें को मार्च और अप्रैल माह के दौरान अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि चोरी तथा मोटरसाइकिल चोरी की दो अन्य वारदातें आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान के नोहर क्षेत्र में करनी भी कबूल की है। सीआईए प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान की वारदातों के संबंध में नोहर पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए हैं तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों तथा उनके अन्य साथियों के बारे में खुलासा होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक नशा करने के आदी है और अक्सर नशे की पूर्ति के लिए ही वारदातों को अंजाम देते हैं। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान जहां छीना- झपटी ,लूट तथा चोरी की संपत्ति बरामद की जाएगी वहीं उनके अन्य साथियों के पत्ते ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।