logo

BJP नेता Anuj Chaudhary की हत्या: तीन बदमाश... चार गोलियां और 15 सेकंड में शूटआउट

 
BJP नेता Anuj Chaudhary की हत्या: तीन बदमाश... चार गोलियां और 15 सेकंड में शूटआउट

Mhara Hariyana News, Moradabad
New Moradabad स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा Society में बृहस्पतिवार शाम छह बजे BJP नेता एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के candidate रहे Anuj Chaudhary (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गईं। वह अपने दोस्त के साथ Society में ही road पर टहल रहे थे, जबकि उनका gunner और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। 

परिजनों ने electoral rivalry को वजह बताते हुए असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति और उसके बेटे सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी Anuj Chaudhary मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा Society में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे। उन्होंने असमोली ब्लॉक के प्रमुखी का चुनाव लड़ा था।

संभल Police से उन्हें एक सरकारी gunner मिला था। अनुज ने अपनी Security में दो निजी gunner भी रखे थे। रोज की तरह अनुज शाम छह बजे Society में ही अपने दोस्त पुनीत निवासी संभल के साथ टहल रहे थे। वह टहलते हुए गेट संख्या एक के सामने road पर पहुंच गए। इस दौरान पीछे से bike पर तीन बदमाश आए। 

bike चला रहे बदमाश ने हेमलेट पहन रखा था। जबकि पीछे बैठे दोनों बदमाश बेनकाब थे। तीनों ने 315 बोर तमंचे और पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सिर, पीठ और कंधे में गोली लगने पर अनुज मौके पर ही गिर गए, जबकि साथी पुनीत जान बचाने के लिए पार्क की ओर दौड़ा तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। 
 
फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले तो बदमाश गेट संख्या एक से भाग गए। Police ने अनुज को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।

पहली गोली चलती bike से ही अनुज के सिर में मारी 
मुरादाबाद में पार्श्वनाथ प्रतिभा Society में रहने वाले कुछ लोग टहल रहे थे तो कुछ लोग टहलने जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अनुज अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ फ्लैट से निकले और जीने से नीचे आने के बाद गेट नंबर एक के सामने road पर टहलने लगे।

अनुज और पुनीत से कुछ ही दूरी पर एक अन्य व्यक्ति mobile पर बात करते हुए टहल रहा था। ठीक 6 बजे पीछे से एक bike आई। जिस पर तीन युवक सवार थे। bike अनुज के समीप पहुंची तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने अनुज के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मार दी।

जिससे अनुज औंधे मुंह road पर गिर गया जबकि उनका दोस्त बराबर में खड़ी कार के पीछे पार्क की ओर भाग गया जबकि mobile पर बात करते हुए टहल रहा तीसरा व्यक्ति बिना कुछ सोचे ही सीधे गेट की तरफ भाग गया।

छह बजकर आठ सेकेंड पर दो हत्यारोपी bike से उतरे और उन्होंने एक साथ सिर, कंधे में एक-एक और गोली मारी। अनुज को चार गोली मारने में आरोपियों को मात्र 15 सेकेंड लगे। तभी पुनीत ने वापस आने का साहस दिखाया तो एक बदमाश उसके पीछे दौड़ा और फायरिंग की। जिसमें पुनीत भी घायल हो गया।