BJP नेता Anuj Chaudhary के हत्यारों की Police से मुठभेड़, बदमाश गोलू समेत तीन Shooter Ancounter में...

Mhara Hariyana News, Moradabad
BJP नेता Anuj Chaudhary की हत्या में शामिल तीन Shooter की Police से मुठभेड़ हुई है। मझोला और सिविल लाइंस Police थाना इलाके में Police और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। सिविल लाइंस थाना इलाके के अगवानपुर में सुशील उर्फ गोलू निवासी जयंतीपुर मझोला की मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ में एक सिपाही गजेंद्र घायल हुआ है। मझोला के सेक्टर 15 बुद्धि विहार में सूर्यकांत और आकाश उर्फ गटुआ निवासी दस सराय कटघर और सुनील शर्मा उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर मझोला का Ancounter किया गया है। मझोला में हुए Ancounter में सिपाही संदीप नगर घायल हुआ है।
संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी Anuj Chaudhary की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे कर्मचारी नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
Police ने दावा किया था कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की रंजिश में तीस लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई थी। इस साजिश में अनिकेत ने पिता प्रभाकर और केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी शामिल किया था।
इसके बाद नीरज पाल के जरिये Shooter सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविंद शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर से हत्या कराई थी।