logo

BJP नेता ने हथियाई करोड़ों की जमीन, किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

 
BJP नेता ने हथियाई करोड़ों की जमीन, किसान ने ट्रेन से कटकर दी जान

Mhara Hariyana News, Kanpur : Kanpur के अहिरवां स्थित 6.29 crore रुपये की जमीन (साढ़े छह बीघा) हड़पे जाने से आहत Chakeri गांव निवासी Kisan Babu Singh Yadav (52) ने शनिवार सुबह ट्रेन से कटकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले उसने CM के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा है।

इसमें अपनी मौत का जिम्मेदार श्यामनगर में रहने वाले भाजपा नेता को बताया है। आरोप लगाया किpolice ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Chakeri गांव में रहने वाले Kisan Babu Singh Yadav अपनी पत्नी बिटान, दो बेटियों BSC फाइनल ईयर की छात्रा रूबी व इंटर की छात्रा काजल के साथ रहते थे। इसी गांव में रहने वाले उनके भतीजे Dharmender Yadav ने बताया कि Babu Singh के नाम अहिरवां में साढ़े छह बीघे जमीन थी।

कुछ दलालों की उनकी जमीन पर नजर पड़ी तो Babu Singh को तरह-तरह के प्रलोभन देने लगे। जमीन के 6.5 crore रुपये दिलवाने का भरोसा देकर श्यामनगर में रहने वाले एक भाजपा नेता से मुलाकात करवाई गई।

इसी साल 18 मार्च को रजिस्ट्री कार्यालय में ले जाकर उन्हें छह crore की चेक देकर अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली। आरोप लगाया कि कुछ देर बाद बाहर ले जाकर चेक में कुछ कमी बताकर वापस ले ली और इसके बाद से उन्हें टहलाना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत लेकर वह police, प्रशासन के पास भी पहुंचे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो जमीन का Court में वाद दाखिल कर दिया। 

मामला विचाराधीन था इसके बाद भी आरोपी भाजपा नेता ने उस जमीन की रजिस्ट्री किसी और के नाम कर दी। crores की जमीन हाथ से निकल जाने से आहत Babu Singh ने शनिवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने लेटकर खुदकुशी कर ली।

सुबह ग्रामीणों को उनका शव दो टुकड़ों में पटरी किनारे पड़ा मिला तब परिजनों को घटना की जानकारी हो सकी। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपनी जमीन पर प्लाटिंग होते देख टूट गया Kisan
Babu Singh शुक्रवार को अपनी जमीन देखने अहिरवां गए थे। वहां कुछ लोगों को प्लाटिंग करते पाया। पूछने पर उसे अपनी जमीन बताया बताया और भाजपा नेता से खरीदने की बात बताई।

यह सुनकर Babu Singh को गहरा सदमा लगा और वह टूट गए। आखों में आंसू लेकर घर लौटे और इसके बाद से न कुछ खाया और न कुछ पिया। परिजनों ने उन्हें खूब समझाने का प्रयास किया लेकिन वह यही कहते रहे कि वह यह जंग हार चुके हैं।