logo

बागेश्वर Baba के Poster पर कालिख पोता, लिखा- 420; वजह- आचार्य कुणाल को बाउंसर ने धकेला

 
बागेश्वर Baba के Poster पर कालिख पोता, लिखा- 420; वजह- आचार्य कुणाल को बाउंसर ने धकेला
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Patna
पटना में जहां एक ओर बागेश्वर धाम वाले Baba Virender शास्त्री के कार्यक्रम में लाखों श्रधालुओं की भीड़ उमड़ रही है वहीँ दूसरी ओर असामाजिक तत्वों के द्वारा उनके Posters को फाड़कर उनका विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में बीती देर रात बदमाशों ने अब पटना के डाकबंगला पर लगाई गई पोस्टल पर बागेश्वर धाम वाले Baba Dhirendra शास्त्री के Poster पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर 420 लिख दिया है।

आचार्य किशोर कुणाल को भी सुरक्षाकर्मियों ने घेरे से रखा बाहर
Dhirendra शास्त्री मंगलवार को पटना के महावीर मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने Dhirendra Shastri को सुरक्षा देने के लिए सुरक्षा कवच बना रहे थे जिस क्रम में सुरक्षाकर्मियों का कंधा आचार्य किशोर कुणाल से लग गया। 
आचार्य किशोर कुणाल को भी सुरक्षाकर्मियों ने Baba के नजदीक आने नहीं दिया। महावीर मंदिर के कई लोग भी इस बात से नाराज हैं। हालांकि इस मामले में प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

आज है हनुमंत कथा का अंतिम दिन
बागेश्वर धाम वाले Baba Dhirendra शास्त्री 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव में हनुमंत कथा का कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान पटना में उनका कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है। 
कई बार उनका पोस्टल भी फाड़ा जा चुका है। कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। 17 मई को कार्यक्रम का समापन नौबतपुर के तरेत गांव से होगा।

पहले भी दो बार Poster फाड़ा गया है
Baba बागेश्वर धाम सरकार Dhirendra नाथ शास्त्री का विरोध उनके आने से पहले से किया जा रहा है। इस क्रम में उनके पटना आने के पहले Poster फाड़कर विरोध जताया था और फिर कथा के दूसरे दिन होटल पनास के सामने उनके Poster को फाड़ा गया था। 
और अब जीपीओ गोलंबर के पास उनके Poster पर कालिख पोता गया है। इस बात से Baba बागेश्वर धाम सरकार Dhirendra नाथ शास्त्री के श्रधालुओं में काफी आकोश है।