नकली Police बनकर Hotel संचालक और ग्राहक को कर रहे थे ब्लैकमेल, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Mhara Hariyana News, Jabalpur
जबलपुर में नकली Police बनकर Hotel में दबिश देने के बाद ठहरे ग्राहकों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद Hotel संचालक को गलत गतिविधियां संचालित करने तथा ग्राहकों को सामाजिक रूप से बदनाम करने की धमकी देते हुए गिरोह के सदस्य उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करने लगे। Police ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
माढोताल थाना प्रभारी रीना पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कटंगी रोड स्थित रॉयल इन Hotel के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवाई कि 14 जून की सुबह चार व्यक्ति Police वाले बनकर उनकी Hotel में आए थे। उन्होंने बताया कि वह रांझी Police थाने में पदस्थ हैं और इंक्वारी करने आए हैं।
उन्होंने Hotel में रूकने वाले कस्टमर की आईडी दिखाने को कहा। आईडी दिखाने पर उनकी Mobile से फोटो लेते हुए कहा कि Hotel में रूके ग्राहकों की आईडी सही नहीं मिल रही है। तुम लोग अवैध काम करवाते हो, इस बात को हम सभी जगह प्रसारित करेंगे। यदि इन सब से बचना है तो शाम तक एक लाख रुपये हमारे बताए अनुसार भिजवा देना।
दोपहर लगभग एक बजे एक ग्राहक आया और Hotel प्रबंधन पर कस्टमर का डेटा लीक करने का आरोप लगाने लगा। उसने बताया कि उसके Mobile पर कॉल आया और कॉल करने कह रहा था कि मैं माढोताल थाने से बोल रहा हूं।
तुम Girlfriend को लेकर Hotel जाते हो, यदि तुमने दो लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी Girlfriend वाली बात तथा तुम्हारी निजी बातें तुम्हारे घर पर बता देंगे। तुम्हारी समाज में बदनामी हो जाएगी और यह बात किसी को बताई और पैसा नियत समय स्थान पर नहीं आया तो तेरी हत्या करवा देंगे।
Police ने धारा-419, 384, 386, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्जकर प्रकरण को विवेचना में लिया था। आरोपियों द्वारा रुपये लेने के लिए रेनाल्ड शोरूम के समीप बुलाया गया था। निर्धारित रणनीति के तहत जैसे ही दो युवक रुपये लेने आए, तभी Police ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अनिकेत केवट उम्र 19 साल निवासी साहू मोहल्ला हनुमानताल और आर्यन राय उर्फ बॉबी मराठा उम्र 18 साल निवासी खाई मोहल्ला हनुमानताल है। आरोपियों से उनके साथियों के संबंध में पूछताछ जारी है।