logo

सासाराम में एक घर पर बम फेंका, नालंदा में 4 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट बंद; DGP ने संभाला मोर्चा

 
सासाराम में एक घर पर बम फेंका, नालंदा में 4 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट बंद; DGP ने संभाला मोर्चा

Mhara Hariyana News, Rohtas
सासाराम में सोमवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक घर पर बम फेंका गया है। हालांकि, इस बमबाजी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मामला नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले का है। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
स्टेशन हाउस ऑफिसर संतोष कुमार ने बताया कि हमें लोगों को बताया कि किसी चीज की आवाज आई है। घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि वहां पटाखा जैसी कुछ आवाज आई थी। इसके अलावा कुछ विशेष बात नहीं है।

सासाराम शहर में फिलहाल इंटरनेट बंद है। 12वीं तक के स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश हैं। नालंदा में भी हिंसा के बाद 4 अप्रैल तक इंटरनेट बंद रहेगा। बिहारशरीफ शहर में स्कूल-कॉलेज भी 4 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश हैं।

बिहार में पुलिस-प्रशासन फेल- BJP
सासाराम में हुई हिंसा के बाद गृहमंत्री Amit Shah का तय कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। रविवार को Amit Shah का नवादा के साथ-साथ सासाराम में भी कार्यक्रम था। लेकिन, हिंसा के बीच सुरक्षा को देखते हुए गृह मंत्री की यात्रा रद्द कर दी गई।

इसको लेकर BJP ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। BJP के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। BJP की ओर से कहा गया था कि यह सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी का नतीजा है। राज्य में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। इसलिए राज्यपाल से आग्रह है कि इन स्थितियों का संज्ञान लें।

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई थी हिंसक झड़प
बिहार के 5 जिले रोहतास, नालंदा, भागलपुर, गया और मुंगरे में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर हिंसक झड़प हुई है। इस घटना के बाद पुलिस फोर्स तैनात की गई है। सासाराम में फिलहाल 5 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
नालंदा में धारा 144 लागू है। इंटरनेट बंद है। गया और भागलपुर में फोर्स की तैनाती की गई है। मुंगेर में भी शनिवार को हिंसा की वारदात सामने आई थी।

मुख्यमंत्री ने की थी हाईलेवल मीटिंग
हिंसा के बाद रविवार को हालात की समीक्षा के लिए सीएम ने हाईलेवल मीटिंग की। नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में हालात की पूरी जानकारी लें। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को पूरी जानकारी दी जाए ताकि कोई अफवाह नहीं फैले और लोग भ्रमित न हों।

वही रविवार की देर शाम बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी बिहारशरीफ पहुंचे। घटनास्थल पहुंचकर अधिकारियों के साथ घटना की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को हमेशा सतर्क रहने, सभी चौक चौराहों और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश डीएम और एसपी को दिए।

तेजस्वी बोले- भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है
तेजस्वी यादव ने हिंसा को लेकर BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहां बौखलाई हुई है। 
एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे

गिरिराज ने कहा- बिहार Mamata Banerjee के रास्ते पर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बिहार Mamata Banerjee के रास्ते पर चल रहा है। बंगाल को मुस्लिम राष्ट्र बना रहे हैं। Mamata Banerjee खुद बयान दे रही हैं कि रमजान का सम्मान करना चाहिए, यानी Mamata Banerjee को हिंदू धर्म की जगह रमजान ज्यादा प्यारा है। वहां मुख्यमंत्री ने रोहिंग्या और अलगाववादियों के लिए 'रेड कार्पेट' बिछा दिया है, ऐसी स्थिति में वहां हिंदू खुद को असहज महसूस कर रहा है।