logo

नहर में गिरी बस, शादी समारोह में जा रहे सात लोगों की मौत, कई घायल

 
नहर में गिरी बस, शादी समारोह में जा रहे सात लोगों की मौत, कई घायल

Mhara Hariyana News, Amrawati

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में एक बच्चे की भी मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक बस में सवार 35 से 40 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां एक बस के सागर नहर में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 12 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा मंगलवार सुबह दर्शी के पास हुआ, जिसमें एक बच्चे की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग पोडिली से काकीनाडा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बस में 35 से 40 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक दर्शी जगह के पास ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और जिसकी वजह से बस सागर नहर में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव अभियान शुरू किया।

नहर में गिरी बस, शादी समारोह में जा रहे सात लोगों की मौत, कई घायलपुलिस के मुताबिक बारात में शामिल होने जा रहे लोगों ने एक आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बस किराए पर ली थी। जिसके बाद ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ। दर्शी में हुए इस हादसे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है। वहीं अधिकारियों को घायलों की बेहतर चिकित्सा देखभाल कराने का भी आदेश दिया गया।