logo

मारकुंडी घाटी के पास खाई में गिरी passengers से भरी Bus 21 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार

 
मारकुंडी घाटी के पास खाई में गिरी passengers से भरी Bus 21 लोग थे सवार, मची चीख-पुकार

Mhara Hariyana News, Sonbhadra
सोनभद्र से एक बड़े हादसे की खबर है। वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर एक Roadways बस मारकुंडी घाटी में पलट गई। passengers से भरी Roadways बस पलटने से 21 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को Hospital में भर्ती कराया गया है।

वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर बुधवार की अलसुबह भीषण हादसा हुआ। passengers से भरी Roadways बस अनियंत्रित होकर मारकुंडी घाटी के पास गहरी खाई में पलट गई। हादसे में बस सवार 21 यात्री घायल हुए हैं। इसमें नौ महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को जिला Hospital में भर्ती कराया गया है। घायलों में ज्यादातर अनपरा-शक्तिनगर में स्थित परियोजना कॉलोनियों के निवासी हैं। डीएम और Roadways के एआरएम ने Hospital पहुंचकर घायलों का हाल जाना। डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चालक-परिचालक घटना के बाद से फरार हैं।

विन्ध्यनगर डिपो की बस (यूपी64 एपी 9695) सवारियों को लेकर मंगलवार की रात करीब 12 बजे वाराणसी से रवाना हुई। बस को चालक उमाशंकर पटेल चला रहा था। परिचालक के रूप में दिलीप की तैनाती थी। बुधवार की भोर में करीब तीन बजे बस लोढ़ी टोल प्लाजा से आगे बढ़ी। इसके कुछ देर बाद ही चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी घाटी में अंतिम मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

passengers में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस में सवार passengers को बाहर निकालकर जिला Hospital पहुंचाया। यहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह डीएम चंद्र विजय सिंह, सीओ राहुल पांडेय, सोनभद्र डिपो के एआरएम विश्राम जिला Hospital पहुंचे।

डीएम ने घायलों का हाल जाना और घटना के बारे में जानकारी ली। एआरएम विश्राम ने बताया कि घटना के बाद से चालक-परिचालक फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घायलों को बेहतर उपचार कराने के साथ ही क्षतिपूर्ति दिलाई जाएगी।

हादसे में घायल लोग
ओबरा निवासी नैना गुप्ता (35), पुत्र दिव्यांश गुप्ता (12), देवांश गुप्ता (9), रेणुकूट निवासी नंदिनी राय (18), भदोही के जमुनीपुर निवासी रानी राय (40), केंद्रीय विद्यालय जयंत निवासी दीपक श्रीवास्तव (35), सोनी श्रीवास्तव (30), एनसीएल कॉलोनी शक्तिनगर निवासी आस्था पांडेय (20), सरोज पाण्डेय (50), ककरी कॉलोनी निवासी शिवम सिंह (17), विन्ध्यनगर निवासी जगदीश (22), अनपरा कॉलोनी निवासी सुनील गुप्ता (25), हिंडाल्को कॉलोनी रेनुसागर निवासी कमलेश श्रीवास्तव (58), किरनलता श्रीवास्तव (45), बैढ़न निवासी उर्मिला गुप्ता (55), गौरी शंकर (55), हिंडाल्को कॉलोनी रेणुकूट निवासी ब्रह्मानंद त्रिपाठी (51),  बचऊ प्रसाद (48), मनीष गुप्ता (25), किरण गुप्ता (42), अनपरा निवासी विपिन सिंह (45) शामिल हैं।