logo

कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर Car का टायर फटा, 4 की मौत, Devider से टकराकर रॉन्ग साइड में ट्राला से भिड़ी गाड़ी, परखच्चे उड़े

 
कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर Car का टायर फटा, 4 की मौत, Devider से टकराकर रॉन्ग साइड में ट्राला से भिड़ी गाड़ी, परखच्चे उड़े

Mhara Hariyana News, Chittorgarh
कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुए सड़क हादसे में Car (हुंडई की वरना) सवार 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे Car का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ। मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू इलाके का है।

अहमदाबाद से यूपी जा रहे थे
थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने बताया कि Car सवार अहमदाबाद से यूपी जा रहे थे। Car चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही थी। Car का अचानक टायर फट गया।

अनियंत्रित Car Devider से टकरा कर दूसरी तरफ चली गई और वहां सामने से आ रहे ट्राला से जा भिड़ी। ट्राला Car को कुछ मीटर आगे तक घसीटते ले गया।

एक्सीडेंट के बाद ट्राला का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। डीएसपी झाबरमल यादव, थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल समेत Police अधिकारी भी पहुंचे। तीनों शवों को बेंगू के उप जिला अस्पताल में रखवाया गया है।

थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि परिजनों से मोबाइल पर बात कर मृतकों की पहचान की गई है। Car हादसे में राम सहोदर (33) पुत्र छेदी लाल सहोदर, निवासी अहमदाबाद (गुजरात), उमाशंकर उर्फ पिंटू (32) पुत्र शिव बरन विश्वकर्मा निवासी सुल्लानपुर (उत्तर प्रदेश), जितेंद्र कुमार उर्फ राजू (28) पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा निवासी थाना हैदरगंज, अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश), अनिल कुमार विश्वकर्मा (28) पुत्र पुल्लू लाल विश्वकर्मा निवासी हैदरगंज, अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं।

राम सहोदर रिश्तेदार संतोष शर्मा ने बताया कि चारों युवक अहमदाबाद में फर्नीचर का काम करते थे। यह आपस में रिश्तेदार थे। शनिवार सुबह करीब 4 बजे अहमदाबाद से Car में सवार होकर यूपी अपने घर जाने के लिए निकले थे। सभी राम सहोदर के साडू के भाई की शादी में जा रहे थे।

शवों को निकालने में आई परेशानी
थाना अधिकारी ने बताया कि हादसा कितना भीषण था कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Car पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीण और Police ने चारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तीन की मौत हो चुकी थी, एक व्यक्ति घायल था।

परिवार वालों से किया संपर्क
Police ने बताया कि मृतकों के मोबाइल से परिवार वालों को फोन किया गया है। उन्हें बेंगू हॉस्पिटल बुलाया गया है।