logo

Chandigarh में जल्द दौड़ेगी Metro, कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी plan को मिली मंजूरी

 
Chandigarh में जल्द दौड़ेगी Metro, कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी plan को मिली मंजूरी

Mhara Hariyana News, Chandigarh 
Chandigarh, मोहाली और पंचकूला में बढ़ रहे Traffic के दबाव को कम करने के लिए रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स) की ओर से बनाए गए कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी plan (CMP) को मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में अब Chandigarh में Metro परियोजना ने पहली सीढ़ी पार कर ली है। मंगलवार को प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में यूनिफाइड Metroपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (यूएमटीए) की पहली बैठक हुई, जिसमें CMP को मंजूरी मिल गई। 

मंगलवार को हुई बैठक में Chandigarh प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल के अलावा पंजाब और Haryana के मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में यूएमटीए के सदस्यों ने राइट्स द्वारा तैयार CMP यानी व्यापक गतिशीलता योजना को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही ट्राइसिटी के लिए 77 किलोमीटर लंबे MRTC नेटवर्क को लेकर वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट (एएआर) और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर)- चरण-1 का काम शुरू हो जाएगा।

बैठक में एएआर और डीपीआर तैयार करने के लिए राइट्स को शामिल करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि ट्राइसिटी में Metro परियोजना की संभावना तलाशने और इस प्रस्ताव को प्रशस्त करने के लिए पिछले दिनों यूनिफाइड Metro पॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (यूएमटीए) का गठन किया गया था।
 यह ट्राइसिटी के समग्र गतिशीलता मुद्दों को संभालने के लिए एक एकीकृत मंच है। इसमें भारत सरकार, Chandigarh प्रशासन, Haryana, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अधिकारियों को शहर में Traffic की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न संस्थानों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने और इस गतिशीलता योजना के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। 

Metro से लेकर अन्य विकल्प भी CMP में शामिल 
Chandigarh समेत ट्राइसिटी में बढ़ रहे Traffic का दबाव कम करने के लिए रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स) ने एक कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी plan (CMP) बनाया है। इसमें Metro से लेकर कई जगह फ्लाईओवर-अंडरपास बनाने, कई किमी साइकिल ट्रैक, कई बस स्टैंड, मल्टीलेवल पार्किंग समेत कई सुझाव दिए गए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार ट्राइसिटी में दो चरण में Metro और तीन चरण में अन्य सभी काम पूरे करने हैं। Metro का कुल खर्च पहले 12960 करोड़ रुपये प्रस्तावित था लेकिन Haryana और पंजाब सरकार के सुझाव के बाद प्रस्तावित बजट 16,509 करोड़ तक हो गया है। इसमें 60 फीसदी राशि केंद्र और 40 फीसदी Chandigarh, पंजाब और Haryana देंगे। 

पंजाब और Haryana ने दिए थे ये सुझाव 
पंजाब व Haryana ने रिपोर्ट फाइनल करने से पहले Metro को लेकर अपने कुछ सुझाव भी दिए थे। पंजाब ने पड़ौल, न्यू Chandigarh से सारंगपुर तक MRTC रूट को पहले चरण में शामिल करने की सिफारिश की थी, जबकि Haryana ने शहीद ऊधम सिंह चौक (ISBT पंचकूला) से पंचकूला एक्सटेंशन तक के कॉरिडोर को दूसरे की जगह पहले चरण में शामिल किए जाने का सुझाव दिया था।

MRTC का पहला चरण (2027 से 2037)
सारंगपुर से ISBT पंचकूला
रॉक गार्डन से इंडिस्ट्रयल एरिया व Chandigarh एयरपोर्ट होते हुए जीरकपुर ISBT
ग्रेन मार्केट चौक से ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-26
MRTC का दूसरा चरण  (2037 से आगे)
ISBT पंचकूला से पंचकूला एक्सटेंशन 
न्यू Chandigarh से सारंगपुर 
एयरपोर्ट चौक से माणकपुर कल्लर 
ISBT जीरकपुर से ISBT पिंजौर