logo

बाल सुधार गृह नहीं टॉर्चर होम: बच्ची को पीटने वाली बाल अधीक्षिका गिरफ्तार, बेड पर सोते समय दिखाई थी क्रूरता

 
बाल सुधार गृह नहीं टॉर्चर होम: बच्ची को पीटने वाली बाल अधीक्षिका गिरफ्तार, बेड पर सोते समय दिखाई थी क्रूरता

Mhara Hariyana News, Agra : आगरा के राजकीय Children's home (शिशु) में बच्ची की चप्पल से पिटाई के मामले में आरोपी निलंबित की गई अधीक्षिका Poonam Pal को police ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें Court में पेश किया गया है, जहां से अंतरिम Bail मिल गई। मुकदमे में अन्य कर्मचारी भी आरोपी बनाए गए हैं। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
 
मंगलवार को Poonam Pal का video सोशल मीडिया पर viral हुआ था। वह राजकीय Children's home में आवासित बच्ची की चप्पल से पिटाई कर रही थीं। यह 4 सितंबर का था। दूसरा video एक बच्चे के हाथ-पैर बंधे होने का था। वह फर्श पर जमीन पर लेटा हुआ था। 

मामले में Children's home की आयाओं ने डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) अजयपाल सिंह और सिटी Magistrate आनंद कुमार को जांच के आदेश किए थे। अधिकारियों की Report के बाद अधीक्षिका Poonam Pal को निलंबित किया गया था।

बुधवार को Children's home के प्रभारी अधीक्षक Shiv Kumar ने थाना शाहगंज में Poonam Pal के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015) की धारा 75 में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें मारपीट की धारा की भी वृद्धि की गई। मामले में बृहस्पतिवार को दोपहर में थाना शाहगंज police Children's home पहुंची। police ने Poonam Pal को बयान दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

मुकदमे में एक ही video का जिक्र
राजकीय Children's home में 10 वर्ष तक की आयु के 28 बच्चे रह रहे हैं। इनकी देखभाल के लिए कर्मचारी तैनात हैं। थाना शाहगंज में दर्ज मुकदमे में Poonam Pal के अलावा संस्था में तैनात कार्मिक, आया, पूर्व प्रभारी संस्था के अधीक्षकों के खिलाफ जांच करने की बात कही गई है। 

अन्य तैनात कर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है। police कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है। उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है। मुकदमे में एक ही video की बात कही गई है, जबकि दो और video सोशल मीडिया पर सामने आए थे।

मिली एक सप्ताह की अंतरिम Bail
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि Children's home की तत्कालीन अधीक्षिका Poonam Pal को गिरफ्तार किया था। Court ने आरोपी को एक सप्ताह की अंतरिम Bail दी है। 
उन्होंने अस्थमा से पीडि़त होने की बात कही थी। video viral करने वाले की पहचान की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी, जो भी घटना में संलिप्त होगा आरोपी बनाया जाएगा।