China घुसपैठ: Adhi Sharma बनकर रह रहा China का बैग हाउजे Arrest, डिपोर्ट होने के बाद भी Nepal से घुस आया था भारत
Mhara Hariyana News, New Delhi
Noida स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने Adhi Sharma के नाम से फर्जी Adhar Card बनाकर ग्रेनो में रहने वले China के नागरिक बैग हाउजे को Arrest किया है। गुरुवार को Arrest किए गए बैग हाउजे को वर्ष 2022 में पुलिस वीजा नहीं होने पर डिपोर्ट कर चुकी है। जिसके बाद वह दोबारा Nepal के रास्ते ग्रेनो में आकर रहने लगा था। एसटीएफ ने इससे पहले फर्जी पहचान पत्र पर पासपोर्ट बनाने व बनवाने वाले तीन आरोपियों को Arrest किया था। जिसने पूछताछ में बैग हाउजे की जानकारी मिली थी।
बताया गया है कि बैग हाउजे ग्रेनो स्थित China की Mobile कंपनी में नौकरी करता था। वर्ष 2022 में China डिपोर्ट कर दिए जाने के बाद वह टूरिस्ट वीजा पर Nepal आया। वहां से बस में सवार होकर महाराजगंज बाॅर्डर के रास्ते फिर से ग्रेटर Noida आकर अवैध रूप से रहने लगा।
आरोपी की पूर्व में फर्जी पहचान पत्र से पासपोर्ट बनवाने के मामले में जेल भेजे गए अकबर अली व रोशन से Mobile चैट पर कई बार बात हुई थी। आरोपी ने Adhi Sharma नाम का एडिट कर और अपना फोटो लगाकर फर्जी Adhar Card व पासपोर्ट बना लिया था। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली पासपोर्ट दफ्तर के बाहर सक्रिय एक एजेंट और उससे सांठ-गांठ करने वाले कर्मचारियों को तलाश रही है।
बिना वीजा के रह रहे China के दो और नागरिक पकड़े
ग्रेटर Noida। बीटा-2 थाना पुलिस ने एलआईयू की मदद से बिना वीजा रहे रहे दो China नागरिकों को Arrest किया। पुलिस ने दोनों को डिपोर्ट करने के लिए दिल्ली भेजा है। बीटा-2 थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों की पहचान डेंग चोनकोन और मेंग शोगुओ के रूप में हुई है।
दोनों ग्रीन वुड्स सोसाइटी में रह रहे थे। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों के वीजा की अवधि पूरी हो चुकी है। दोनों को दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। दोनों ग्रेनो में एक फैक्ट्री में नौकरी कर रहे थे।