China On Arunachal: 2 दिन में बेनकाब हुआ ‘ड्रैगन’, अरुणाचल में वो नदियां है ही नहीं लेकिन बदल दिए नाम

कहावत कही जाती है चोर की दाढ़ी में तिनका. यहां तो दाढ़ी कम तिनका ज्यादा है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम बदल दिए. इसमें नदी, पडाड़, रिहायशी इलाके शामिल हैं. अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है. चीन इसको साउथ तिब्बत का इलाका मानता है. हालांकि आम के पेड़ को कोई इमली का मान ले तो वो इमली का नहीं हो जाता. चीन ने दो लैंड एरिया (भूमि क्षेत्र), दो रिहायशी इलाके, पांच माउन्टेन और दो नदियों के नाम बदले हैं. मगर जिन नदियों के नाम बदले हैं वो तो अरुणाचल में है नहीं. तो फिर चीन ने नाम किसके बदल दिए. इसके अलावा चीन ने जिस रिहायशी इलाकों के नाम बदला वो एक खुली जगह है.
चीन भी इस बात को जानता है. मगर वो चाहता है कि उसका पड़ोसी के साथ कुछ न कुछ ऐसा करते रहो जिससे वो उलझा रहे. अब आपको कहानी बताएंगे तो आपको हंसी आ जाएगी. चीन ने अपने स्वयंभू नामकरण में जिन दो नदियों के नाम बदले हैं वो अरुणाचल में है ही नहीं.