logo

आज दफनाए जाएंगे cookie-जो समुदाय के 35 लोगों के deadbody, HC ने दिया यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश

 
आज दफनाए जाएंगे cookie-जो समुदाय के 35 लोगों के deadbody, HC ने दिया यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश

Mhara Hariyana News, Imfal
Manipur में मैतेई और cookie समुदाय के बीच जारी Voilence को आज पूरे तीन महीने होने जा रहे है। अब तक राज्य में 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मारे गए लोगों में से कई के deadbody मॉर्चुरी में रखे हैं। इनमें से आज cookie-जो समुदाय के 35 लोगों के deadbodies को सामूहिक रूप से दफनाया जाएगा। इसी को लेकर Manipur Highcourt ने भी यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। 

यह है मामला
गौरतलब है, Manipur में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ITLF कर रहा आयोजन
cookie-जो समुदाय का संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) चुराचांदपुर जिले के लम्का शहर के तुईबोंग शांति मैदान में deadbodies को दफनाने का कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस दौरान संगठन ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष पा जिन हाओकिप भाषण भी देंगे। 

Highcourt का निर्देश
Manipur Highcourt ने जिस जगह cookie-जो समुदाय के 35 लोगों के deadbodies को सामूहिक रूप से दफनाया जाना है, वहां पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र, राज्य Govt. और पीड़ित पक्षों को मामले के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए प्रयास करने का निर्देश दिया।