logo

क्रूर मां : प्रेमी संग मिलकर नशे का इंजेक्शन लगाकर की बेटा-बेटी की हत्या

 
क्रूर मां : प्रेमी संग मिलकर नशे का इंजेक्शन लगाकर की बेटा-बेटी की हत्या 

Mhara Hariyana News, Meerut
मेरठ में एक मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटा-बेटी की हत्या कर दी। दोनों ने बच्चों के हाथ-पैर बांधकर बेड में बंद कर दिया फिर हालत बिगड़ने पर उन्हें बाहर निकालकर और नशे का Injection लगा दिया। 
इसके बाद गला दबाकर मार डाला। फिर प्रेमी शव को Car की डिग्गी में रखकर 25 किलोमीटर गंगनहर में फेंक दिया। फिर बच्चों के लापता होने की झूठी कहानी रची।

थाने में गुमशुदगी की ​रिपोर्ट दर्ज कराई
इसके बाद पति के साथ जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद Police  ने दोनों से पूछताछ की लेकिन पत्नी अपने बयान को बार-बार बदल रही थी। इस पर महिला पर Police  को शक गहरा गया। Police  ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

यह है घटनाक्रम
महिला निशा खैरनगर गूलर गली की रहने वाली है। उसका पति शाहिद बेग लालकुर्ती पैठ में जूता दुकान में काम करता है। 
निशा बुधवार शाम घर पर अकेली थी। उसने ट्यूशन Teacher सलमान को भी घर आने से मना कर दिया था। बेटा मेराब (10) सेंट जोंस स्कूल में थर्ड क्लास और बेटी कोनेन (6) क्लास सेकेंड में पढ़ती थी।

फोन पर दी बच्चों के लापता होने की जानकारी
निशा ने बुधवार शाम को पति को फोन पर बताया कि दोनों बच्चे अचानक घर से लापता हो गए हैं। मैं घर के अंदर थी। सूचना पर शाहिद तत्काल घर पहुंचते हैं। 
फिर आस-पास के बच्चों की काफी देर तक तलाश की। इसके बाद शाहिद पत्नी निशा के साथ देहली थाना पहुंचे। यहां बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद Police  की 10 टीमें बच्चों की तलाश लग गई।

कॉल डिटेल से मां पर हुआ शक
Police  ने इलाके के CCTV भी खंगाले और पति- पत्नी से पूछताछ की। पूछताछ में किसी रिश्तेदार से संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही थी लेकिन Police  का शक मां की तरफ जा रहा था। 
क्योंकि जब बच्चे गायब हुए तब मां घर पर अकेली थी। मां निशा ने ही पति शाहिद को बच्चों को लापता होने की जानकारी दी थी।

Police  ने माता- पिता सहित रिश्तेदारों के मोबाइल डिटेल और कॉल डिटेल चेक की। इस दौरान मां निशा के फोन में इलाके के पूर्व पार्षद सऊद का नंबर मिला जिससे निशा घटना वाले दिन में कई बार बात की थी। 
अफेयर के शक में Police ने मां को थाने बुलवाया और पूछताछ शुरू की। Police  ने कहा कि CCTV से सारी कहानी खुल जाएगी इसलिए सच बताओ। तब मां निशा ने डर के कारण खुद ही सच उगल दिया। इसके बाद Police  ने सऊद फैजी को भी उठाकर थाने ले आकर पूछताछ की।

प्रेमी से शादी करना चाहती थी मां
निशा ने Police  को बताया कि चार साल पहले हम दोनों की मुलाकात हुई। सऊद ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था मां, बाप का इकलौता बेटा है। उसके पिता कोर्ट में पेशकार थे उसके पास काफी दौलत थी। 
मुझे दौलत चाहिए था और सऊद को प्यार। इसके बाद हम दोनों एक दूसरे के धीरे-धीरे नजदीक आ गए।

पति जूता फैक्ट्री और बच्चों के स्कूल जाने पर सऊद घर पर आता था। मोहल्ले के दो लड़के इसमें शामिल थे। दोनों सऊद  से पैसे लेते थे। 
निशा ने बताया कि कुछ दिनों बाद हम लोगों ने शादी करने का मन बना लिया। लेकिन दोनों बच्चे हम दोनों की शादी में आड़े आ रहे थे इसलिए हम लोगों ने बच्चों की हत्या कर दी।