DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 15% बढ़ोतरी, ताज़ा अपडेट जानिए

Mhara Hariyana News, New Delhi: करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा का इंतजार है. महंगाई भत्ता साल में दो बार संशोधित किया जाता है.
अंतिम डीए (DA) बढ़ोतरी 24 मार्च, 2023 को हुई थी और 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी थी. केंद्र सरकार ने डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी से 42 फीसदी कर दिया था. अब कर्मचारियों को दूसरी बढ़ोतरी की घोषणा का इंतजार है.
सरकार ने अभी नहीं बताया है कि वह कर्मचारियों को कब खुशखबरी देगी. लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले महीने, यानी सितंबर में डीए में वृद्धि करने की घोषणा सरकार कर देगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में रिटेल महंगाई दर जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है, ऐसे में केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) तीन फीसदी बढ़ाकर 45 फीसदी कर सकती है. इस फैसले की घोषणा सितंबर 2023 के महीने में हो सकती है.
बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों के बोझ को कम करने के लिए महंगाई भत्ता यानी डीए देती है. महंगाई भत्ता ऐसा पैसा है जो महंगाई बढ़ने पर सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को बनाये रखने के लिये दिया जाता है.
इसका कैलकुलेशन देश की मौजूदा महंगाई के अनुसार हर 6 महीने पर किया जाता है. इसकी गणना संबंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के अनुसार की जाती है.
महंगाई भत्ते की गणना कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर पर होती है. इसे आम उपभोक्ता वहन करता है. खुदरा महंगाई दर सीधे तौर पर आम लोगों को प्रभावित करती है, इसलिए महंगाई भत्ते की गणना इसी आधार पर तय होती है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला इस तरह है- {पिछले 12 महीनों का औसत ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (बेस ईयर-2001=100-115.76/115.76}X100. वहीं, सेंट्रल पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए फॉर्मूला इस तरह है- { 3 महीनों का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत ( बेस ईयर-2001=100-126.33/126.33}X100.
आसान भाषा में कहें तो बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो वेतन बनता है, उसमे महंगाई भत्ते की दर को गुणा किया जाता है. जो परिणाम आता है, उसे ही महंगाई भत्ता कहा जाता है.
मान लीजिए की आपका मूल वेतन 10 हजार रुपए और ग्रेड पे 1000 रुपए है. ये दोनों मिलाकर 11 हजार रुपए हुए. अगर डीए इस बार 3 फीसदी बढ़कर 45 फीसदी हो जाता है तो आपको 4,950 रुपए डीए के रूप में मिलेंगे.
सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 15,950 रुपए हो जाएगी. वहीं 42 फीसदी DA होने पर आपको 15,620 रुपए सैलरी मिल रही है. इस तरह तीन फीसदी डीए बढ़ने से से हर महीने आपको 330 रुपए का फायदा होगा.