logo

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने दीवार काटकर 25 करोड़ के जेवरात किए चोरी

 
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से चोरों ने दीवार काटकर 25 करोड़ के जेवरात किए चोरी

Mhara Hariyana News, New Delhi : देश की राजधानी Delhi में अब तक सबसे बड़ी चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पॉश इलाके जंगपुरा में स्थित Umrav Singh ज्वेलर्स के Showroom में चोरों ने सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने दीवार काटकर करीब 25 करोड़ रुपये के सोने व डायमंड के जेवरात चोरी कर लिए। 
Delhi में अब तक की सबसे बड़ी चोरी होने से Delhi Police समेत तमाम सुरक्षा Security Agencies में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चोर स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर अंदर घुसे थे और वहां रखी सारी ज्वेलरी ले गए। निजामुद्दीन थाना Police ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण-पूर्व जिला Police अधिकारियों के अनुसार, जंगपुरा में Umrav Singh ज्वेलर्स Showroom है। Showroom के मालिक Mahavir Prasad जैन ने बताया कि वह रविवार को देर शाम को Showroom ठीक से बंद करके गए थे। जंगपुरा मार्केट सोमवार को बंद रहती है। 

वह मंगलवार सुबह Showroom पर पहुंचे तो देखा कि Showroom का दरवाजा खुला हुआ था। पूरा Showroom खाली पड़ा था। चोरों ने Showroom के सीसीटीवी कैमरे भी खराब कर दिए। Police Showroom के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

उन्होंने बताया कि वह रविवार को Shop बंद करके गए थे और मंगलवार की सुबह जब दुकान खोली तो उन्हें पूरी दुकान में धूल दिखाई दी। पता लगाने पर पता चला कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़कर उसमें घुसे थे। 

मालिक का कहना है कि करीब 20-25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी हुई है। इसमें 5-7 लाख रुपये नकद भी बताए जा रहे हैं। Showroom के सभी कर्मचारी मंगलवार सुबह ड्यूटी पर आए थे। 

बताया जा रहा है कि चोर छत का ताला तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे थे। मौके पर स्थानीय थाना की Police टीमें व पीसीआर की टीमें पहुंच गईं। साथ ही क्राइम टीम को और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया।

ज्वैलरी Showroom में हुई करोड़ों की चोरी के इस मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। लगातार हो रही चोरी को लेकर ज्वेलर्श एसोसिएशन Police कमिश्नर से भी जल्द मिलने वाली है।